Yellow eyes reason: आंखों के पीलेपन से हैं परेशान तो हो जाएं सावधान; जान लें कारण
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1234240

Yellow eyes reason: आंखों के पीलेपन से हैं परेशान तो हो जाएं सावधान; जान लें कारण

Yellow eyes reason: आंखों में पीलापन होने के कई कारण हो सकते हैं. यह दिक्कत कई कारणों से होती है कई बार ब्लू स्क्रीन के कारण तो कई बार कुछ अंदरूणी शारीरिक दिक्कतों के कारण भी आंखों का पीलापन देखने को मिलता है.

Yellow eyes reason: आंखों के पीलेपन से हैं परेशान तो हो जाएं सावधान; जान लें कारण

Yellow eyes reason: कुछ लोगों की आंखों में पीलापन होता है जिसके कारण वह काफी परेशान रहते हैं. कुछ लोगों में यह पीलापन कम होता है तो कुछ लोगों में ज्यादा होता है. इसको लेकर वह काफी परेशान रहते हैं और अलग-अलग तरह के नुस्खें अपनाते हैं. लेकिन आपको बता दें आंखों का पीलापन कई कारणों से हो सकता है यह ज्यादा ब्लूस्क्रीन के सामने बैठने से भी हो सकता है या कोई अंदरूणी दिक्कत से भी यह परेशानी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं.

आंखों के पीलेपन का कारण?

स्क्रीन के सामने ज्यादा देर बैठना

ज्यादा देर तक स्क्रीन के सामने बैठने से भी आंखों में पीलेपन की शिकायत देखने को मिलती है. जो लोग लंबे वक्त तक लैपटॉप, मोबाइल फोन या टीवी को ज्यादा देर तक इस्तेमाल करते हैं उनमें अकसर आखों का पीलापन देखा जाता है.

लीवर इन्फेक्शन या पीलिया

जिन लोगों को लीवर में इन्फेक्शन या पीलिया है उन लोगों को आंखों के पीलेपन की शिकायत रहती है. ऐसे में डॉक्टर से सलाह लेकर संबंधित टेस्ट कराना ज़रूरी हो जाता है. जिन लोगों के लीवर में इन्फेक्शन होता है उन्हें भूख कम लगती है और पाचनक्रिया सुस्त हो जाती है.

पित्ते में पथरी की शिकायत

आंखों का पीलापन कई बार पित्ताशय की पथरी के कारण भी होता. लीवर बाइल जूस बनाता है, जिन लोगों को पित्ते की पथरी होती है उनके यह बाइल जूस खून में मिलने लगता है जिसके कारण आंखों का पीलापन होता है.

शराब पीने वालों को होती है यह दिक्कत

जो लोग शराब पीते हैं उन लोगों को भी आंखों के पीलेपन की दिक्कत हो जाती है. शराब पीने से लीवर पर फरक पड़ता है और आंखों में पीलापन होने लगता है. शराब लीवर में सूजन और जलन पैदा करती है.

ऐसा देख गया है कि कुछ दवाईयों के कारण भी यह दिक्कत पेश आती है, जो दवाई छोड़ने के बाद सही हो जाएगी, लेकिन कुछ लोगों में यह नेचुरली होती है जो जिसका इलाज संभव नहीं है. अगर आपकी आंखों में पीलापन है तो डॉक्टर की सलाह लें. खुद से कोई भी नुस्खा ना अपनाएं.

Zee Salaam Live TV

Trending news