Barber Viral Video: सोशल मीडिया पर एक नाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो महिला को गंजा करते वक्त खुद भी अपने बाल काट लेता है. देखिए VIDEO
Trending Photos
Viral VIDEO: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ देखने वालों को हंसाकर चले जाते हैं तो कुछ रुलाकर. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक नाई (बाल काटने वाला) एक महिला के बाल काट रहा होता है और आखिर में वो अपने बाल भी काट लेता है. लोग इस वीडियो देखकर पहले तो हैरान हुए लेकिन वजह का पता चला तो लोगों नाई के जज्बे को सलाम करना शुरू कर दिया और तारीफ करते हुए वीडियो भी तेजी से शेयर करने लगे.
महिलाएं अपने बालों को लेकर काफी संवेदनशील होती हैं, उन्हें लगता है कि उनके लंबे और घने बालों के बिना उनकी खूबसूरती अधूरी है, जो कि एक सच्चाई भी है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की अपने बाल कटवाती दिख रही है, जो एलोपेसिया एरीटा से पीड़ित है जिसमें सिर के बाल तेजी से गिरने लगते हैं. ईवा बारिलारो नाम की एक लड़की को इस बीमारी की वजह से अपने मनपसंद बाल काटने पड़े थे, उसने एक दशक तक बड़ी चाहत से अपने बाल उगाए थे.
एक अमेरिकी सिटी में 19 साल तक मेयर के पद पर रही बिल्ली, फिर चमक गई उस शहर की किस्मत
देखिए VIDEO:
No one fights alone!
He shaves off his own hair in solidarity with a cancer patient. pic.twitter.com/1sjLKKjnHO
— GoodNewsMovement (@GoodNewsMVT) January 15, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि नाई के पास बाल कटवाने आई महिला सिर पर ट्रिमर चलता देख टूट गई और खुद को कंट्रोल करते हुए मुंडा सिर घुमा लिया. नाई ने यह मंजर देखकर उसे दिलासा दिया, उसने पहले मरीज को गले से लगाया और फिर एकजुटता दिखाते हुए उसके खुद अपने सिर पर भी ट्रिमर चला दिया. नाई को यह करता देख लड़की हैरान रह जाती है. उसने नाई को ऐसा करने से मना किया, लेकिन नाई ने अपने सिर पर ट्रिमर चला दिया और खुद को गंजा कर लिया. हालांकि इस बीच महिला बिलख-बिलख कर रोती रही.
ZEE SALAAM LIVE TV