Covid 19 Update: कोरोना के मामलों में एक बार फिर इज़ाफा हुआ है. 99 दिनों बाद 7 हजार से ज्यादा नए मामले आने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इनमें सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां पिछले 24 घंटों में 2700 से ज्यादा नए मामले आए हैं.
Trending Photos
Coronavirus Update: कोरोना की तीन लहरों ने देशभर में अपनी तबाही के कुछ ऐसे निशान छोड़े हैं जो कभी मिट नहीं पाएंगे. धीरे-धीरे जिंदगी अब मामूल पर आ रही है लेकिन आज फिर नए मामलों तेज़ी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 7,240 नए कोरोना के केस सामने आए हैं जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई है. 99 दिनों के बाद कोरोना के मामले 7 हजार के पार गए हैं. इससे पहले एक मार्च को 7,554 नए मामले दर्ज किए गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,"पिछले 24 घंटों कोरोना के 7,240 मामले आने के बाद अबतक कुल तादाद 4,31,97,522 हो गई है जबकि 8 लोगों की मौत के बाद अब तक मरने वालों की तादाद बढ़कर 5,24,723 हो गई है." इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया," अभी भी 32,498 ऐसे मरीज़ हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जो कुल मामलों का 0.08 फीसद है. बीते 24 घंटे में पिछले 24 घंटों में इलाज करवाने वाले मरीजों की तादाद में 3,641 का इज़ाफा हुआ है.
यह भी देखिए:
Pics: इन लोगों के साथ विवाद में रहा नयनतारा का अफेयर, प्रभूदेवा पर लगा था बड़ा आरोप
कोरोना वायरस से ठीक होने मरीजों की बात करें तो अब कत 4,26,40,310 मरीज़ ऐसे हैं जो ठीक इस खतरनाक बीमारी को शिकस्त दे चुके हैं. वहीं अगर देशभर में चल रही कोरोना वैक्सीन मुहिम की बात करें तो अभी तक टीके की 194.59 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.
इनमें सबसे ज्यादा खराब हालत महाराष्ट्र की है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2701 नए मामले आए थे. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 77 लाख 41 हजार 143 मामले आ चुके हैं. हालांकि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के चलते किसी की मौत नहीं हुई. फिलहाल राज्य में 9806 ऐसे लोगों हैं जिनका इलाज चल रहा है.
यह भी देखिए:
नयनतारा की इंटीमेट तस्वीरें हो गई थी लीक, चंद महीनों में ही ब्वॉयफ्रेंड से हो गई थी अलग
ZEE SALAAM LIVE TV