Dinesh Karthik 28 Runs: दिनेश कार्तिक ने एक ही ओवर में ताबड़तोड़ 28 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. कार्तिक के सामने गेंदबाजी करने वाले बॉलर बांग्लादेश टीम के बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफीजुर्रहमान थे.
Trending Photos
Dinesh Karthik hits 28 runs in a over: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) कैपिटल्स के दरमियान खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में दिनेश कार्तिन ने एक बार फिर सभी को हैरान कर दिया. दिनेश कार्तिक ने एक ही ओवर में ताबड़तोड़ 28 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. कार्तिक के सामने गेंदबाजी करने वाले बॉलर बांग्लादेश टीम के बेहतरीन गेंदबाज मुस्तफीजुर्रहमान थे. उन्हें समझ ही नहीं आ रही था कि आखिर वो किस तरह कार्तिक के बल्ले से गेंद को बचाएं. इस इनिंग कार्तिक ने नाबाद रहते हुए 34 गेंदों में 66 रन बनाए.
Beast mode of Dinesh Karthik against Mustafizur. pic.twitter.com/XFEy5MqSQF
— Big Cric Fan (@cric_big_fan) April 16, 2022
इससे पहले भी इसी आईपीएल में कार्तिक ने पंजाब के खिलाफ महज़ 14 गेंदों में 32 रन बनाए थे और अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए कार्तिन ने यह हारी हुई बाजी अपनी टीम को जिताई थी
We want Dinesh Karthik for T20 World cup !!!!!!!!! pic.twitter.com/uZiwHy4tB2
— Akshat (@AkshatOM10) April 16, 2022
इसके अलावा दिनेश कार्तिक अपनी एक और बेहतरीन इनिंग के लिए लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. दिनेश कार्तिक ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ ही निदास ट्रॉफी में 8 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली थी. जिस समय कार्तिक बल्लेबाजी के लिए आए थे किसी को भी मैच जीतने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन कार्तिन इसे मुमकिन बनाया.
ZEE SALAAM LIVE TV.