पाकिस्तान पूर्व पीएम इमरान खान का एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो पेट्रोल कीमत बताते हुए बहकते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें एक बार फिर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Imran Khan Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अक्सर अपने ऊल जलूल बयानों की वजह से सुर्खियों में छा जाते हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनको ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. कुछ दिनों पहले इमरान खान ने आटा की कीमत लीटर बता दी और अब उन्होंने पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा बता दी है कि लोगों ने फिर से घेरना शुरू कर दिया.
गुरुवार को एक जलसे को खिताब करते हुए इमरान मौजूदा सरकार की आलोचना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में एक लीटर पेट्रोल की कीमत डेढ़ सौ रुपये थी. लेकिन मौजूदा सरकार के वक्त में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2 हजार 36 रुपये है. हालांकि इस बीच उन्हें किसी ने टोक दिया कि पेट्रोल की कीमत 2 हजार 36 रुपये लीटर नहीं है. जिसके बाद इमरान खान कहते हैं कि ये चोर पेट्रोल की कीमत 236 रुपये लीटर ले गए.
Govt increased price of petrol from Rs 150 to 2036 per liter in 4 months, says Imran Khan
سستے نشے کے اثرات pic.twitter.com/hdSRGdpo2n
— Usman Awan (@UsmanAwanPPP) October 13, 2022
यह पहली बार नहीं है जब इमरान खान ने कीमतों को गलत तरीके से पेश किया है. पिछले महीने की शुरुआत में, अपने शासन के साथ मौजूदा सरकार की तुलना करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि आटा 50 रुपये किलो था लेकिन आज कराची में आटा 100 रुपये लीटर हो गया है.
अपने संबोधन में इमरान खान ने भी डीजल की कीमतों को लेकर असमंजस में रहते हुए अपनी सरकार और मौजूदा सरकार के दौरान डीजल की समान कीमत बताते हुए कहा कि आज डीजल 100 रुपये महंगा हो गया है.