Mahika Sharma B'day Spl: यह वही माहिका शर्मा हैं जिन्होंने कभी कहा था कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ 'हमबिस्तर' होना चाहती थी.
Trending Photos
Mahika Sharma B'day Spl: टीवी और फिल्मों की ऐक्ट्रेस माहिका शर्मा 26 जुलाई 2021 को अपना बर्थडे मना रही हैं. माहिका शर्मा टीवी और फिल्मों में अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रही हैं. आइए, जानते हैं कौन हैं माहिका शर्मा और उन्होंने कैसे-कैसे दिए हैं बोल्ड स्टेटमेंट.
माहिका विभिन्न चैरिटी और एनजीओ का हिस्सा रही हैं. उन्होंने वेश्यावृत्ति को समाप्त करने के उद्देश्य से भारत में मानवाधिकारों, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और यौनकर्मियों के पुनर्वास के लिए काम किया है. ये सब करने के बाद भी माहिका के लाइफ में एक टाइम ऐसा आया था जब अचानक चर्चा में आ गईं जब यह सामने आया कि उनकी दोस्ती ब्रिटिश पॉर्न स्टार डैनी डी के साथ है. ऐसी खबरें भी आई थीं कि माहिका शर्मा डैनी डी के साथ लिव-इन में रहती हैं. हालांकि माहिका ने इन बातों को बेबुनियाद बताया था.
मिस टीन नॉर्थ ईस्ट की भी खिताब जीत चुकी हैं माहिका शर्मा
माहिका शर्मा काफी समय से मॉडलिंग कर रही हैं. वह मिस टीन नॉर्थ ईस्ट का खिताब भी जीत चुकी हैं. माहिका ने रामयण, एफआईआर और पुलिस फैक्ट्री जैसे टीवी शोज और मर्दानी, मिस्टर जोबी करवालो और चलो दिल्ली जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.
संसार के साथ टीवी में वापसी करने जा रहीं माहिका शर्मा
खबरों की मानें तो माहिका एकता कपूर के आने वाले टेलीविजन शो संसार के साथ टेलीविजन स्क्रीन पर वापसी करेगी जो की करिश्मा कपूर और गोविंदा की 1994 में रिलीज हुई मूवी ‘राजा बाबू’ (Raja Babu) की तर्ज पर है. वह मुख्य भूमिका निभाएंगी जो पहले करिश्मा कपूर द्वारा निभाई गई थी.
अफरीदी के साथ सेक्स करने की ख्वाहिशमंद रही हैं माहिका शर्मा
अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली ऐक्ट्रेस माहिका का दिल अब क्रिकेटर से पॉलिटिशन बने गौतम गंभीर पर आ गया था. माहिका शर्मा ने कहा था कि क्वॉरेंटाइन के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनका क्रश बन गए थे. यह वही माहिका शर्मा हैं जिन्होंने कभी कहा था कि वह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के साथ 'हमबिस्तर' होना चाहती थी.
राहुल के लिए कर चुकी है प्यार का इजहार
माहिका शर्मा अपनी बोल्ड अदाओं के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. माहिका ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर 2019 बयान दिया था. उन्होंने कांग्रेस की जीत के लिए नवरात्र का व्रत रखा था. इसके साथ ही अपने इंस्ट्राग्राम अंकाउट पर राहुल गांधी के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था.
वीडियो भी देखिए: Kargil Vijay Diwas: कारगिल विजय दिवस की 23वीं सालगिराह पर जानें कारगिल के किस्से