Pranjal Biswas: फकीरी लाइन से जुड़े 12 वर्षीय प्रांजल विश्वास ने अपनी गायकी से दुनियाभर को हैरान कर दिया है. अपनी सुरीली आवाज़ के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाने बना लेने वाले प्रांजल कौन हैं और कहां से आए हैं? इसमें देखिए
Trending Photos
Pranjal Biswas: सोनी टीवी पर आने वाले मशहूर सिंगिंग रियलटी शो "सुपर स्टार सिंगर सीज़न-2" (Superstar Singer-2) में एक से बढ़कर एक सिंगर आए हुए हैं. टॉप 15 कैंडिडेट्स में आने वाले प्रांजल विश्वास इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुने जा रहे हैं. उनकी गायकी के लाखों लोग दीवाने हो गए हैं. प्रांजल विश्वास पुराने गाने गाते हैं और उन्होंने कई बार अपनी गायकी से सामने बैठे जजों और एक्सपर्ट्स के रोंगटे खड़े दिए हैं.
प्रांजल विश्वास पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उनकी उम्र 12 बरस है. सिंगर सलमान ने शो में प्रांजल बुलाने से पहले बताया राजधानी कोलकाता से 218 किलोमीटर दूर एक गांव है जिसका नाम है नौदिया के रहने वाले हैं. वो फकीरी लाइन से जुड़े हुए हैं और उन्हें वो बहुत पसंद. प्रांजल को फकीरों की सादगी बहुत ज्यादा है पसंद है. जब प्रांजल से पूछा गया कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हो? तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे बड़ा होकर फकीर ही बनना है.
यह भी देखिए:
IIFA में बोले सलमान, मेरे पीछे सिर्फ एक शख्स है और उसका नाम है शाहरुख खान, देखिए VIDEO
फकीर बनने की वजह बताते हुए प्रांजल ने बताया कि मुझे फकीर लोगों का रहना, चलना, फिरना यानी रहन-सहन बहुत अच्छा लगता है. वो लोग किसी भी काम फिक्र नहीं करते हैं. घूमते रहते हैं, गाना बजाना करते रहते हैं, वो लोग खुश रहते हैं और पूरी तरह आज़ाद हैं.
इस बात पर प्रांजल के माता-पिता ने कहा,"मैंने बोला कि तुम फकीर बनो लेकिन दिल का फकीर बनना है. सच्चा फकीर बनो. मुझे कोई तकलीफ हैं सिर्फ दिल अच्छा होना चाहिए." इसके अलावा उन्होंने सुपर स्टार सिंगर-2 में आने की वजह बताते हुए कहा,"मुझे बाउल गानों (फकीर लोगों के ज़रिए गाये जाने वाले गानों को) सभी तक पहुंचाना है."
यह भी देखिए:
8 साल से पति को सेक्स नहीं करने देने वाली एक्ट्रेस ने मांग लिए अब 15 करोड़, जानिए क्यों
प्रांजल हर परफॉर्मेंस में अपने पास "दोतारा" रखते हैं. ये दोतारा उनके लिए बेहद खास है. क्योंकि उन्हें ये एक फकीर बाबा से मिला था. इसके पीछे की कहानी बताते हुए प्रांजल कहा,"एक दिन मेरी पसंदीदा साइकल खो गई थी. जिसे ढूंढते-ढूढते मैं अपने गांव से दूसर चला गया था. वहां मुझे एक फकीर अंकल मिले. जिनसे मैंने पूछा कि अंकल क्या आपने मेरी साइकल देखी है? तो अंकल ने कहा कि साइकल गुम हो गई तो दुखी मत हो और उन्होंने मुझे अपना ये दो तारा दे दिया."
ZEE SALAAM LIVE TV