Trending Photos
नई दिल्ली: दुबई में एक भारतीय को डेटिंग ऐप चलाना भारी पड़ गया. डेटिंग ऐप के जरिए मिली चार महिलाओं ने 33 वर्षीय शख्स से 50 लाख से ज्यादा रूपए लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घटना को अंजाम देने वाली चार महिलाओं में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी महिला अभी भी फरार है.
पहले मसाज का दिया ऑफर
अदालत में पेश किए गए डाक्यूमेंट के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति को डेटिंग ऐप के जरिए सुंदर युवतियों की तस्वीर दिखाकर 200 दिरहम करीब (3 हजार 950 रुपए) में मसाज करने का ऑफर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने ऐप पर मौजूद मोबाइल नंबर पर कॉल किया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति युवतियों के द्वारा बताए गए एड्रेस पर पहुंचा.
कचरा बीनने वाले हाफिज और हबीबुर की आवाज के कायल हुए आनंद महिंद्रा, जनता से की ये अपील
खाते से ट्रांसफर कर लिए पैसे
पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट में बताया कि 'जब मैं अर्पाटमेंट में गया तो वहां पर चार अफ्रीकी महिलाएं थीं.उन्होंने मुझसे मोबाइल पर बैंक का ऐप खोलने को कहा, इसके बाद मेरे अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लिए. इस दौरान उन्होंने मेरे गले पर चाकू रख दिया था. उन्होंने मुझे थप्पड़ भी मारा'.
Anusha ने अपनी टॉपलेस तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, लिखी यह बड़ी-बड़ी बातें
एक दिन तक बंधक बनाए रखा
उसने आगे बताया कि एक महिला ने उसका क्रेडिट कार्ड छीन लिया और एटीएम से 5,92,586 रुपये निकाल लिए. एक दिन तक उसे अपार्टमेंट में बंधक बनाकर रखा गया एवं महिलाओं ने बैंक खाते से 49,38,219 रुपये निकाल लिए. इसके बाद महिलाओं ने उसका आईफोन भी छीन लिया. इसके बाद पीड़ित को जब महिलाओं ने छोड़ा तो उसने घटना की जानकारी बैंक और पुलिस को दी.
क्लासरूम के ब्लैक बोर्ड पर लिखा 'FINISH', छात्र ने दोस्त और लड़की को मारी गोली
क्या बोली पुलिस?
इस मामले में पुलिस का कहना है कि तीन नाईजीरियाई मूल की महिलाओं को शारजाह से गिरफ्तार किया गया है और चौथी महिला अब भी फरार है. एक महिला ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह टिंडर ऐप के जरिए खूबसूरज महिलाओं की फोटो दिखाकर मसाज का झांसा देती है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाएं पीड़ित को अपने अपार्टमेंट में कैद करके रखती हैं. इसके बाद उनके खाते से पैसे निकालकर दूसरे देश में मौजूद अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं. वहीं तीनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने लूट, धमकी देने, पीड़ित को गैरकानूनी तरीके से बंधक बनाने और वेश्यावृत्ति करने के मामले में केस दर्ज किया है.
LIVE TV