Tejal Mehta: भारतीय मूल की तेजल मेहता की बड़ी उपलब्धि; बनीं आयर ज़िला कोर्ट की पहली जज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1598520

Tejal Mehta: भारतीय मूल की तेजल मेहता की बड़ी उपलब्धि; बनीं आयर ज़िला कोर्ट की पहली जज

Indian American Tejal Mehta: भारतीय मूल की अमेरिकी तेजल मेहता ने अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में अयेर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पहली जज के तौर पर शपथ ली. वह आयर ज़िला कोर्ट की पहली जस्टिस के तौर पर अपनी ख़िदमात अंजाम देंगी. उनको सब की रज़ामंदी के साथ इस पद के लिए चुना गया है.

Tejal Mehta: भारतीय मूल की तेजल मेहता की बड़ी उपलब्धि; बनीं आयर ज़िला कोर्ट की पहली जज

Tejal Mehta News: भारतीय मूल की अमेरिकी तेजल मेहता ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है. उन्होंने अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स में अयेर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की पहली जज के तौर पर शपथ ली. भारतीय
मूल की तेजल मेहता को मैसाच्युसेट्स की एक ज़िला कोर्ट की पहली जस्टिस पद की ज़िम्मेदारी दी गई हैं. लेडी जज तेजल मेहता ने अमेरिका के मैसाच्युसेट्स सूबे की एक ज़िला अदालत की पहली जज के तौर पर अपना नाम गर्जद कराते हुए शपथ ग्रहण की. वह आयर ज़िला कोर्ट की पहली जस्टिस के तौर पर अपनी ख़िदमात अंजाम देंगी.

सर्वसम्मति से तेजल मेहता का चुनाव
तेजल मेहता ने बीते बृहस्पतिवार को इस अदालत के जज के तौर पर शपथ ली. तेजल मेहता भारतीय-अमेरिकी तबक़े पर वास्तविक असर डालने और लोगों के साथ अच्छे तरीक़े से पेश आने का संकल्प लेकर सुर्ख़ियों में आई थीं. तेजल आयर ज़िला कोर्ट की असिस्टेंड जज के तौर पर अपनी ख़िदमात अंजाम दे चुकी हैं. 'लॉवेल सन' न्यूज़ पेपर में छपी ख़बर के मुताबिक, मेहता को सब की रज़ामंदी के साथ आयर ज़िला कोर्ट की पहली जज के पद पर चुना गया. ज़िला अदालत की चीफ़ जस्टिस स्टेसी फोर्ट्स ने उन्हें दो मार्च को शपथ दिलाई. इस मौक़े पर फोर्ट्स ने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व में आयर ज़िला कोर्ट बेहतरीन काम करेगा".

तेजल मेहता ने ज़ाहिर की ख़ुशी
वहीं, इस मौक़े पर तेजल मेहता ने कहा, " वकील के तौर पर एक सीमा तक ही आप लोगों की मदद कर सकते हैं, लेकिन एक जज के तौर पर आप लोगों के लिए काफ़ी कुछ कर सकते हैं. आप मुद्दे की तह तक जा सकते हैं". मेहता ने आगे कहा, "मैं एक असिस्टेंड जज के तौर पर जितनी भी अदालतों में बैठी हूं, मैंने वहीं उम्मीदें, वहीं मायूसी देखी हैं. लेकिन, जब आप पहली जज बनती हैं, तो आपको हक़ीक़त में समुदाय को जानने और उस पर वास्तविक असर डालने का पूरा मौक़ा मिलता है". पांच साल तक आयर ज़िला अदालत की पहली जज के तौर में सेवाएं दे चुकीं जस्टिस मार्ग्रेट गजमैन ने मेहता के चयन की तारीफ़ की.

Watch Live TV

Trending news