Pakistan: पाकिस्तान में जारी है सियासी ड्रामा; गिरफ़्तार हो सकते हैं इमरान, वारंट जारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1608540

Pakistan: पाकिस्तान में जारी है सियासी ड्रामा; गिरफ़्तार हो सकते हैं इमरान, वारंट जारी

Imran Khan Rally: कोर्ट ने इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी का वारंट जारी कर दिया है.  पीटीआई चीफ़ इमरान ख़ान और उनके हामी एक बार फिर सड़कों पर उतर आए. पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ़्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने रैली निकाली.

 

Pakistan: पाकिस्तान में जारी है सियासी ड्रामा; गिरफ़्तार हो सकते हैं इमरान, वारंट जारी

Imran Khan Arrest Warrant: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के चीफ़ इमरान ख़ान के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की रैली ज़मा पार्क से दाता साहब दरबार पहुंची. हज़ारों समर्थकों ने सोमवार को उनके ख़िलाफ़ दो ग़ैर-ज़मानती गिरफ़्तारी वारंट जारी होने के एक मार्च निकाला. पंजाब की प्रांतीय राजधानी में सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध के बाद उन्होंने अपनी पार्टी की चुनावी रैली नहीं की. 70 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने उनके समर्थकों ने दाता दरबार जाते समय उनके क़ाफ़िले पर फूलों की बरसात की और उन्हें समर्थन देने की बात की.

मेरी जान को ख़तरा है: इमरान
इमरान ख़ान ने दाता दरबार में इंतेख़ाबी रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को ख़िताब किया. अपने ख़िताब में ख़ान ने कहा कि तोशाख़ाना मामल में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. ग़ैर मुल्की फंडिंग केस में जब नवाज़ लीग की फंडिंग सामने आई तो सब पता लग जाएगा. उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मिलकर जद्दोजहद करनी है. इमरान ख़ान ने रैली को ख़िताब करते हुए कहा कि सबको पता है कि मेरी जान को ख़तरा है, मुल्क के ऊपर चोरों ने अपना क़ब्ज़ा कर रखा है.ये सब लोग मिलकर मुझे किसी भी क़ीमत पर अयोग्य ठहराना चाहते हैं.

गिरफ्तारी वारंट जारी
अब एक बार इमरान ख़ान की मुश्किल बढ़ गई है. उनके ख़िलाफ़ सोमवार को दो मामलों में ग़ैर-ज़मानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं. तोशाख़ाना मामले में कोर्ट के सामने पेश नहीं होने और पिछले साल एक रैली के दौरान लेडी जज को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में यह गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इस बीच महिला जज को धमकी देने के मामले में ख़ान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर रवाना हो चुकी है. कोर्ट के फैसले के बाद इमरान ख़ान ने अपने हज़ारों हामियों की मौजूदगी में रैली की. इमरान के कार्यकर्ताओं के एहतेजाज को देखते हुए पुलिस के हाथ पैर फूल गए हैं. 

Watch Live TV

Trending news