Stabbing in Canada: कनाडा के एक जिले में दो जगहों पर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. दो अलग-अलग वारदातों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तो 15 लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Stabbing in Canada: कनाडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो जगहों पर दो समुदायों के दरमियान चाकूबाजी हो गई जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए. हादसा कनाडा के सैसकेचवेन जिले में रविवार को पेश आया.
कनाडा की पुलिस के मुताबिक मामले में दो संदिग्धों की तलाश जारी है. उनकी पहचान भी की जा चुकी है. मामले की जांच जारी है. चाकूबाजी का एक मामला जेम्स स्मिथ क्री नेशन वेल्डन गांव और सैसकेटून के उत्तर पूर्वी इलाके में पेश आया.
महले में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. इसके लिए इलाके में 3 हेलीकॉप्टरों को लगाया गया है ताकि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए.
आरसीएमपी सैसकेचवेन असिस्टेंट कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर के मुताबिक "हादसा देखकर लगता है कि कुछ लोगों को घात लगाकर निशाना बनाया गया है. जबकि कई लोगों पर अचानक हमला किया गया है." उन्होंने कहा कि "जिले में जो भी हुआ वह भयानक है. जिले में कुल 13 जगहों पर लोगों को या तो मुर्दा पाया गया है और कई लोग घायल पाए गए हैं."
यह भी पढ़ें: यूं किसी का आशियाना उजड़ता देख, आपको तरक्की से हो जाएगी नफरत! देखें, Video
बताया जाता है कि हमलावर हमला करके गाड़ी से फरार हो गए. दोनों हमलावरों की पहचान माइल्स और डेमियन सैंडरसन है. दोनों की उम्र 30 और 31 साल है. दोनों के बालों के रंग काले हैं और उनकी आंखें भूरी हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने एक ट्वीट में हलमे को "दिलदहलाने वाला और डरावना" बताया है. उन्होंने पीड़ितों के साथ संवेदना वयक्त की और नागरिकों से अधिकारियों की बात को मानने की अपील की.
ब्लैकमोर के मुताबिक हमले के उद्देश्य के बारे में कुछ भी कहना अभी बहुत जल्दबाजी होगी.
सस्केचेवान में सुबह पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया था क्योंकि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कई जगहों की चाकूबाजी की घटनाएं हुई हैं. पुलिस के मुताबिक उन्हें सुबह 5:40 पर जेम्स स्मिथ क्री नेशन से चाकूबाजी की एक घटना के बारे में बताया गया था. इसके बाद अलग-अलग जगहों से चाकूबाजी की 13 घटनाएं सामने आईं.
इसी तरह की और खबरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.