VIDEO: काबुल पर कब्ज़े बाद तालिबान ने जारी किया वीडियो, कहा- आज़माइश का वक़्त आ गया
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam966261

VIDEO: काबुल पर कब्ज़े बाद तालिबान ने जारी किया वीडियो, कहा- आज़माइश का वक़्त आ गया

तालिबान के एक अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि देश में मौजूदा सूरते हाल बिल्कुल शांतिपूर्ण है और कहीं भी कोई लड़ाई नहीं हो रही है. 

अपना बयान जारी करते तालिबान नेता (Screengrab)

काबुल: तालिबान ने अब अफ़ग़ानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल समेत पूरे मुल्क पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ऐसे तालिबान की हुकूमत का आना तकरीबन तय माना जा रहा है. इसी पश मंज़र में तालिबान चरमपंथियों ने काबुल पर क़ब्ज़े और फ़तह का एलान करने के एक दिन बाद एक नया वीडियो जारी किया है. जिसके जारिए अपने कमासिद को बयान करने की कोशिश की गई है.

इस वीडियो में तालिबान के उपनेता मुल्ला बरादर अखुंद ने कहा है कि अब अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के लिए कुछ करने और उनकी ज़िंदगी बेहतर करने का वक्त आ गया है. इस वीडियो में मुल्ला बरादर अखुंद के साथ तालिबान के दूसरे नेता भी देखे जा सकते हैं. 

मुल्ला बरादर अखुंद ने पैगाम जारी करके कहा है कि 'अब आज़माइश का वक़्त आ गया है, हम सारे मुल्क में अमन लाएंगे, हम लोगों की ज़िंदगी बेहतर बनाने के लिए जहां तक बन पड़ेगा कोशिश करेंगे.' उन्होंने साथ ही कहा, "हम जिस तरह यहां तक पहुंचे उसकी हमें उम्मीद नहीं थी और जिस मुक़ाम पर हैं उसकी भी उम्मीद नहीं थी.'

ये भी पढ़ें: काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत, हवाई अड्डे पर मची अफरा-तफरी का वीडियो वायरल

तालिबान के एक अधिकारी ने ये भी दावा किया है कि देश में मौजूदा सूरते हाल बिल्कुल शांतिपूर्ण है और कहीं भी कोई लड़ाई नहीं हो रही है. 

गौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान (Tabliban back in Afghanistan) दौर का 20 साल फिर दोबारा आग़ाज़ होने जा रहा है. अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क के फुटेज में तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह दारुल हुकूमत काबुल (Kabul) में मौजूद सदर हाउस के अंदर देखा जा सकता है. अफ़ग़ानिस्तान के दारुल हुकूमत काबुल को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद तालिबान काबुल के जरूरी मकामात पर अपना कब्जा कर रहा है. वहीं काबुल में तालिबान के दाखिले के बाद लोगों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: What is Taliban: जानिए क्या है तालिबान का मतलब, किस तरह हुआ इसका उदय?

Zee Salaam Live TV:

Trending news