Advertisement

आगरा लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Agra Lok Sabha Chunav Result

आगरा की पहचान ताजमहल और पंछी पेठे के लिए है. आगरा की जनता ने लोकसभा चुनाव में हरेक पार्टी पर जमकर प्यार लुटाया है. आगरा लोकसभा क्षेत्र में 5 असेंबली सीटें छावनी, जलेसर, आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण और एत्मादपुर शामिल हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या करीब 19 लाख है. वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे एसपी सिंह बघेल ने इनमें से 56 प्रतिशत वोट हासिल करके इलेक्शन जीता था. आगरा सीट के जातीय समीकरणों की बात की जाए तो यहां सबसे ज्यादा आबादी वैश्य समुदाय है. उनकी संख्या करीब 3.15 लाख बताई जाती है. इसके बाद मुस्लिम और दलित वोटर्स आते हैं, जिनकी तादाद करीब 3-3 लाख है. बघेल वोटर्स की संख्या 1 लाख 30 हजार के करीब है. इनके अलावा गुर्जर, जाट, राजपूत, बनिया, पाल, सैनी, कुशवाह समेत दूसरी जातियां भी छोटी संख्या में मौजूद हैं. दलित और मुसलमानों की बड़ी संख्या होने के बावजूद बीएसपी का इस सीट पर खाली हाथ रहना राजनीतिक पंडितों को हैरान करता है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1PROF S P SINGH BAGHELBJP599397
2SURESH CHAND KARDAMSP328103
3POOJA AMROHIBSP176474
4ARAM SINGHPPID4143
5MAHENDRA SINGHInd1785
6POOJAInd1370
7SARVESH KUMARBMJP1133
8AMBEDAKARI HASANURAM AMBEDAKARIInd933
9JITENDRA GAUTAMLRP782
10CHANDRA PALASP643

विजेता उम्मीदवार 2019

Satyapal Singh BaghelBJP
कुल वोट पाए646875
विजेता पार्टी का वोट 56.48%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Manoj Kumar SoniBSP435329
2Preeta HaritINC45149
3NOTANOTA5817
4Chandra PalADRSP2802
5Ambedkari Hasnuram AmbedkariIND2768
6Babu LalIND2381
7Ramji Lal VidhyarthiPECP1468
8HimanshiLOGAP1408
9RajaRVyP1326

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़