Advertisement

अकबरपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Akbarpur Lok Sabha Chunav Result

उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर से सटा कानपुर देहात जिसे अकबरपुर लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता है. यह लोकसभा सीट 2009 में वजूद में आई है. इससे पहले यह सीट बिल्लौर लोकसभा सीट के तहत आती थी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पैतृक घर यहीं के डेरापुर इलाके में है. कानपुर देहात और कानपुर नगर की पांच विधानसभाओं को मिलाकर अकबरपुर लोकसभा सीट बनी है. कानपुर देहात की विधानसभा अकबरपुर-रनिया और कानपुर नगर की बिठूर, कल्याणपुर, महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा इस लोकसभा में शामिल है. पहले यह इलाका बिल्हौर लोकसभा सीट में आता था. 2008 परिसीमन में वह समाप्त हो गया. अकबरपुर लोकसभा सीट ही कानपुर देहात की लोकसभा सीट मानी जाती है. अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,67,095 है. इसमें 64.65 फीसदी ग्रामीण और 35.35 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 17,14,453 मतदाता और 1,784 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 23.22 फीसदी है. इसके अलावा अकबरपुर संसदीय सीट पर राजपूत और ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1DEVENDRA SINGH ALIAS BHOLE SINGHBJP517423
2RAJARAM PALSP473078
3RAJESH KUMAR DWIVEDIBSP73140
4RAJARAMInd4642
5ASHOK PASWAN ADVOCATESJP3173
6CHANDRESH SINGHBSCP2654
7YOGESH JAISWALInd2543
8VIPIN KUMARRSP1494

विजेता उम्मीदवार 2019

Devendra Singh 'Bhole'BJP
कुल वोट पाए581282
विजेता पार्टी का वोट 56.69%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Nisha SachanBSP306140
2Rajaram PalINC108341
3NOTANOTA7994
4Manoj GuptaIND3270
5Sunil KumarIND3215
6Saurabh MishraBSCP2940
7Vikas TripathiIND2234
8Mahendra Singh YadavPSPL2047
9Amit TripathiABHP1976
10Niraj Kumar Pasi AdvocateIND1627
11Arun KumarIND1578
12Ravi SachanJD(U)1028
13Ashok PaswanSABJANP866
14Prof. Ramgopal SankhwarRAJUP776

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़