Advertisement

अमेठी लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Amethi Lok Sabha Chunav Result

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का अजेय दुर्ग कही जाती थी, जिसे कांग्रेस उम्मीदवार के अलावा कोई और नहीं जीत सकता था. कांग्रेस ने इस सीट पर 1977 से 2019 तक लगातार कब्जा बनाए रखा. यह सीट कांग्रेस के लिए ही नहीं बल्कि नेहरू- गांधी परिवार के लिए बेहद खास रही है. इसी सीट से गांधी परिवार के कई नेताओं ने राजनीति में अपना डेब्यू किया. अमेठी सीट से संजय गांधी एक बार, राजीव गांधी 4 बार, सोनिया गांधी एक बार और राहुल गांधी 3 बार इलेक्शन जीते. लेकिन वर्ष 2019 में अमेठी सीट पर कुछ ऐसा हुआ कि कांग्रेस और गांधी परिवार हिलकर रह गया और उस सदमे से आज तक बाहर नहीं निकल पाया है. अमेठी लोकसभा क्षेत्र में असेंबली की 5 सीटें आती हैं. ये पांचों सीटें अलग-अलग जिलों से जुड़ी हैं. इनमें अमेठी जिले की तिलोई सीट, जगदीशपुर (एससी), गौरीगंज और अमेठी सीट, जबकि रायबरेली की सैलून (सीट) शामिल हैं. इनमें से 4 सीटों पर बीजेपी और एक पर सपा का कब्जा है.अमेठी लोकसभा सीट के सामाजिक समीकरणों की बात करें तो यहां पर वोटर्स की संख्या करीब 18 लाख है. इनमें सबसे ज्यादा तादाद दलित वोटर्स की है, जिनकी आबादी करीब 26 फीसदी है. इनके अलावा करीब 20 फीसदी मुस्लिम, 18 प्रतिशत ब्राह्मण, 11 प्रतिशत क्षत्रिय हैं. इस सीट पर 10 प्रतिशत कुर्मी- लोध और 16 फीसदी मौर्य- यादव हैं. जो किसी भी प्रत्याशी की हार जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1KISHORI LALINC539228
2SMRITI IRANIBJP372032
3NANHE SINGH CHAUHANBSP34534
4SURENDRA KUMARInd5699
5DINESH CHANDRA MAURYAJSP4577
6BHAGWANDIN PASIMAP2334
7CHANDRAWATIInd2291
8MOHD HASAN LAHRIRNV1527
9KHUSHIRAMInd1401

विजेता उम्मीदवार 2019

Smriti IraniBJP
कुल वोट पाए468514
विजेता पार्टी का वोट 49.71%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Rahul GandhiINC413394
2Dhurv lalIND7816
3Afajal VarisBMUP6183
4Ram SajiwanIND5616
5Dinesh KumarIND4301
6NOTANOTA3940
7BhagwandeenIND3860
8Gopal PrasadIND3177
9Ram Sidh YadavMwSP3055
10Lal BabuIND2318
11Harun RasheedIND2085
12SHIV Nandan SinghBSKRP1948
13Prem ShankarMADP1729
14Shatrunjai Pratap SinghLOGAP1716
15Hemant KumarIND1580
16Gopal Swaroop GandhiKMBS1574
17Mo. Hasan LahariIND1224
18Ram MilanRsAD1144
19Pankaj Ramkumar SingARK1057
20Vipin YadavIND1039
21Bas Deo MauryaCPIM988
22Durgesh SinghBHAPRAP958
23Nathu RamJPS847
24Suresh Kumar ShuklaIND779
25Saritha S. NairIND569
26Dr. U.P. ShivanandaIND547
27Shiv KumarIND495

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़