9 जुलाई 2022 राशिफल: वृषभ-मिथुन वालों को मिलेगी सफलता, कुंभ वाले रहें सतर्क! पढ़ें 9 जुलाई 2022 का राशिफल
Advertisement
trendingNow11249254

9 जुलाई 2022 राशिफल: वृषभ-मिथुन वालों को मिलेगी सफलता, कुंभ वाले रहें सतर्क! पढ़ें 9 जुलाई 2022 का राशिफल

आज का राशिफल: मेष, कन्या, वृश्चिक, धनु और कुंभ राशि के लोगों को नौकरी करने में सावधानी बरतनी चाहिए, वरना उन्‍हें बॉस की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. 9 जुलाई 2022 के राशिफल से जानें कैसा रहेगा आपका दिन.  

फाइल फोटो

Horoscope Today 09 July 2022: दैनिक राशिफल के मुताबिक 9 जुलाई 2022, शनिवार वृषभ और मिथुन राशि वालों को काम में सफलता दिलाएगा. वहीं मेष राशि के कारोबारियों को अपने काम में छोटे-मोटे बदलाव करने चाहिए, इससे उन्‍हें मुनाफा कमाने में आसानी होगी. वहीं तुला राशि के लोगों को विदेश में नौकरी मिलने की संभावना है. 9 जुलाई 2022 के राशिफल से जानते हैं सभी राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा बीतेगा. 

मेष – इस राशि के लोग अपना काम करने में कोई ढिलाई न बरतें अन्यथा बॉस की नाराजगी मोल लेनी पड़ेगी. मीडिया से जुड़े लोगों को अवसर प्राप्त होगा. कारोबारी छोटे मोटे बदलाव का प्रयोग करके देखें, वह व्यापार में मुनाफा कमाने लगेंगे क्योंकि अनुभव तो उनके पास है ही. युवा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें क्योंकि क्रोध में आकर वह अपना ही नुकसान कर बैठेंगे और बाद में पछताएंगे. परिवार में सबकी बात सुनें और सबको लेकर चलें तथा कोई भी निर्णय अकेले न लें, परिवार के लोगों के साथ समय बिताएं. हाई बीपी या शुगर की समस्या है तो सावधान रहें और नियमित दवा लेने के साथ ही परहेज का सख्ती से पालन करें. घर पर कुछ मीठा बना कर भगवान जी का भोग लगाएं और उसका वितरण अन्य लोगों में करने के साथ ही खुद भी ग्रहण करें.

वृष - वृष राशि के लोगों को हाथ आए कामों को पूरा करने के साथ ही पेंडिंग काम भी पूरे करने होंगे, तभी पेंडेंसी खत्म होगी. व्यापार को ठीक से मैनेज करने के लिए प्लानिंग करनी होगी. प्लानिंग के अनुसार काम करने पर परेशानी भी कम होगी. युवाओं को प्रतियोगिता में सफलता मिलने की संभावना है, इसलिए पूरी मेहनत से लगे रहना चाहिए. बाहरी लोगों की बातें सुनने में तो कोई बुराई नहीं है किंतु उनकी बातों को लेकर किसी अपने से विवाद न करें. आपके पैरों में यदि अक्सर दर्द रहता है तो फिर आपको कैल्शियम की जांच करा लेना चाहिए. गरीबों की मदद करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए. 

मिथुन - इस राशि के लोगों को अपने उच्चाधिकारियों को प्रसन्न रखना होगा, सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे लोगों को प्रयास जारी रखना होगा. धन के मामले में किसी पर बहुत अधिक भरोसा करना घातक हो सकता है, उधारी के धंधे से बचना चाहिए. जो युवा  सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं है तो उन्हें प्रयास जारी रखना चाहिए और कड़ी मेहनत करते रहें. यदि कोई कार्य प्रयास करने के बाद भी नहीं बन रहा है तो परिवार में वरिष्ठ जनों से सलाह कर लें, रास्ता निकलेगा. बीमार चल रहे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका दिख रही है. आप नशामुक्ति अभियान में सहयोग कर सकते हैं.

कर्क - कर्क राशि के लोग अपने कार्यों को लेकर सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, वे बढ़ चढ़ कर पूरे उत्साह से काम करेंगे. व्यापारी लोग बेवजह के विवादों से दूर रहें, कहीं ऐसा न हो कि इन मामलों में पड़ कर आप अपना व्यापारिक नुकसान करा लें. युवाओं का ओवरकॉन्फिडेंस ही उनकी गलतियों का कारण हो सकता है और इसी के कारण सफलता पीछे भी खिसक सकती है. मां के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, मां के पास बैठकर उनके हालचाल लें और उनकी सेवा करें. खाने-पीने का काम करने वाले सामान की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखें क्योंकि इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है. मन में शांति न हो तो मौन रहने के स्थान पर दिल की बात अपनों से शेयर करें.

सिंह - इस राशि के लोगों के सभी ऑफिशियल काम बन जाएंगे. इसके लिए तैयारी रखने की जरूरत है यानी उसकी लिखा-पढ़ी पूरी रखें. व्यापारी महत्वपूर्ण कागजों को संभाल कर रखें और उचित समझें तो उनकी फोटोकॉपी का एक सेट करा के अलग से रख लें. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अब इस दिशा में की जा रही भाग दौड़ समाप्त होगी और उन्हें राहत मिलेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा जिससे पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा हो जाएगा. संयमित,सुपाच्य,नियमित और समय से भोजन करें ताकि आप स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें. रास्ते में वाहन से चल रहे हों तो यातायात के नियमों का पालन करें अन्यथा जुर्माना भरना पड़ेगा.

कन्या - कन्या राशि के जिन लोगों ने हाल ही में नई नौकरी ज्वाइन की हो वे लापरवाही कतई न बरतें और समय से पहुंचे. बर्तन के व्यापारियों को आज अच्छा लाभ मिलेगा जबकि अन्य व्यापार अपनी सामान्य गति से आगे बढ़ेंगे. युवाओं को समय के महत्व को समझना चाहिए और एक-एक मिनट का सदुपयोग करना चाहिए. ससुराल पक्ष से निमंत्रण मिल सकता है, जीवन साथी को आपसे सहयोग अपेक्षित रहेगा और आपको आगे बढ़कर करना होगा. डिहाईड्रेशन होने की आशंका है, इसलिए कोई ऐसा खानपान न करें जिससे इस रोग को होने की आशंका रहती है. ज्‍यादा पानी पिएं. आज आप सामाजिक कामों में अधिक समय नहीं दे पाएंगे इसलिए आज आपको अपने काम पर ही फोकस रखना चाहिए.

तुला - इस राशि के लोगों को विदेश में नौकरी मिलने की संभावना है, मान-सम्मान में वृद्धि होगी और रुका हुआ धन प्राप्त होने के साथ ही व्यावसायिक समस्या दूर होगी. व्यापारी समाज बड़ा स्टॉक सोच-समझ कर ही डंप करें, कार्य के लिए पूरे दिन भागा-दौड़ी करनी पड़ सकती है. युवा नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें, रिश्ते को धीरे-धीरे मेच्योर होने दें और साथ ही एक दूसरे को समझ भी लें. एकल परिवार में रहने वालों के लिए परेशानियां हो सकती हैं जिनका समाधान आस पड़ोस के लोगों से मिल कर करना होगा. आज आपको कमर का दर्द परेशान कर सकता है इसलिए अच्छा हो कि झुक कर वजन उठाने का कोई काम न करें. बड़ी बहन या बहन तुल्य महिला का सानिध्य प्राप्त होगा जिनसे आपको भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा.

वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोग नौकरी से लोग नौकरी से संबंधित मामलों में जल्दबाजी में नहीं बल्कि सोच समझ कर फैसला लें. कारोबारी वर्तमान आर्थिक स्थिति को लेकर निराश न हों, आर्थिक स्थितियों में सुधार आएगा. युवा अपने संस्कारों और सभ्यता पर आंच न आने दें, यही तो उनकी पहचान है और पहचान के साथ खिलवाड़ न होने दें. अपनी मौसी जी को उपहार दें, वह इसी शहर में हैं तो उनसे मिलने जाएं और उनके साथ समय व्यतीत करें अन्यथा फोन पर बात करें. पैरों में दर्द और सूजन हो सकती है, मामूली हो तो कोई बात नहीं अन्यथा डॉक्टर को दिखा कर दवा लें. पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं क्योंकि कामों की पेंडेंसी से मानसिक दबाव बनता है.

धनु - इस राशि के लोगों की बॉस के साथ गलतफहमियां नौकरी पर भी खतरा ला सकती हैं इसलिए अच्छा हो कि गलतफहमी दूर कर दी जाए. खुदरा व्यापारियों को आज अच्छा मुनाफा कमाने की संभावना दिख रही है, थोक के काम भी चलते रहेंगे. यारी दोस्ती में दिखावा नहीं होना चाहिए कोई भी काम दिखावे के लिए न करें बल्कि जरूरत के हिसाब से करें. परिवार में किसी नवजात शिशु के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए शिशु की अच्छी तरह से देखभाल करें. डेंगू बुखार की समस्या होने पर किसी तरह की लापरवाही न करें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार इलाज करें. जानवरों व पक्षियों की सेवा करें, पक्षियों के लिए छत पर दाना पानी का इंतजाम करें और पशुओं के लिए चारे का प्रबंध कराएं.

मकर - मकर राशि के लोगों को प्रमोशन मिलने की पूर्ण संभावना है बस मन लगा कर काम करने के साथ ही बॉस से अच्छे संबंध बना कर रखिए. मेडिकल से जुड़े व्यापार में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो समझिए निवेश का यही सही समय है. युवा ज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में खुद को अपडेट करने का प्रयास करते रहें अन्यथा वह पिछड़ते चले जाएंगे. अपनों पर बेवजह का क्रोध नहीं करना चाहिए बल्कि उनके साथ तो और भी प्रेमपूर्ण संबंध होने चाहिए. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा लेकिन स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही टीक नहीं होती है. सामाजिक कार्यों में आपकी भागेदारी बनी रहनी चाहिए, यह भागीदारी ही आपका मान सम्मान बढ़ाएगी.

कुंभ - इस राशि के लोग बॉस की बातों को लेकर नाराज हो सकते हैं लेकिन इसे जाहिर न करें. महिला सहयोगियों का सम्मान करें. खुदरा व्यापारी सामान की आपूर्ति न कर पाने से परेशान रहेंगे, इसलिए बीच-बीच में अपने सटॉक को चेक करते रहें. युवा सबसे पहले अपने माता पिता का सम्मान करें, वैसे भी अपने से बड़ों का सम्मान करना ही चाहिए. संतान के व्यवहार पर पैनी निगाह रखनी होगी, कहीं ऐसा न हो कि संतान का व्यवहार बिगड़ता जा रहा हो. छोटी सी भी बीमारी को अनदेखा न करें, कहीं ऐसा न हो कि आपकी अनदेखी से बीमारी बड़ा रूप ले ले. मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं, मित्रों को नाराज करना किसी भी तरह ठीक नहीं होता.

मीन - मीन राशि के लोगों का आर्थिक दृष्टि से समय ठीक नहीं रहेगा, मन में सीखने की इच्छा को बनाए रखना होगा. हार्डवेयर के व्यापारी मुनाफे के लिए खास तौर पर सजग रहें अन्यथा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. खेल से जुड़े हुए युवाओं को नई राह मिलेगी, हो सकता है यह नई राह ही उन्हें मंजिल तक पहुंचा सके. घर के बच्चों को मीठा - चॉकलेट या टॉफी ला कर दें ताकि उनके चेहरे पर प्रसन्नता आए, बच्चों को प्रसन्न करना मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है, इसलिए सेहत के लिहाज से आज काम कम और आराम अधिक करना उचित रहेगा. उन्हीं कार्यों के लिए हामी भरें जो आप आसानी से कर सकते हैं वर्ना सार्वजनिक रूप से हंसी के पात्र बन सकते हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news