Trending Photos
Astro Tips For Soil Things: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस्तेमाल होने वाली हर चीज का अपना महत्व है. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान मिट्टी की चीजों का इस्तेमाल किया जाता रहा है. जैसे मिट्टी के दीये, भगवना की मूर्तियां और बर्तन आदि. शास्त्रों में भी मिट्टी से बनी चीजों के इस्तेमाल पर खास जोर दिया गया है. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कुछ मिट्टी की चीजों को अगर घर में रखा जाए, तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. साथ ही, आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं मिट्टी से बनी इन 5 चीजों के बारे में.
मिट्टी की मूर्तियां
वास्तु शास्त्र में मिट्टी की चीजों खासतौर से मिट्टी की मूर्तियों को बहुत शुभ माना गया है. ऐसे में घर के मंदिर में मिट्टी से बने मूर्तियों को ही रखने की कोशिश करें. कहते हैं कि मां लक्ष्मी की मिट्टी की बनी मूर्ति रखने से घर में बरकत होती है. वास्तु के अनुसार घर की उत्तर पूर्व और दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना शुभ फलदायी रहता है.
मिट्टी के दीपक
हिंदू धर्म में मिट्टी के दीपक का बहुत महत्व है. कहते हैं कि इसके बिना कोई भी धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण नहीं होता. अब घरों में अक्सर धातु के दीपक इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में मिट्टी के दीपक को ही शुभ माना गया है. कहते हैं कि घर में मिट्टी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
मिट्टी के घड़े
घरों में गर्मियों में ठंडा पानी पीने के लिए मिट्टी के घड़े रखे जाते हैं. इसे स्वास्थ्य के साथ-साथ वास्तु के हिसाब से भी शुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर दिशा में मिट्टी के घड़े में पानी भरकर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है. लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि घड़ा हमेशा पानी से भरा रहे.
मिट्टी का गमला
आजकल लोग घरों में प्लास्टिक या सीमेंट के गमले लगाते हैं. लेकिन वास्तु में मिट्टी के गमलों पर खास जोर दिया गया है. मिट्टी के गमलों का शुभ माना गया है. ऐसे में घर में फूल-पौधे लगाने के लिए मिट्टी के गमले का इस्तेमाल करें. इससे घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)