Feeding Bead to Dog: कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है. इनकी गणना बुद्धिमान जानवरों में की जाती है. यही कारण है कि लोग इन्हें घरों में पालना पसंद करते हैं. आज आपको बताएंगे कि काले कुत्ते को आखिर रोटी क्यों खिलाई जाती है.
Trending Photos
Benefits of Feeding Dogs in Astrology: वैसे तो कुत्ता पालना अधिकतर लोगों को पसंद होता है. इन्हें लोग घरों में पालकर देखभाल करते हैं. हिंदू धर्म में की बात की जाए तो कुत्ते को शुभ माना जाता है. इसे भगवान भैरव का वाहन माना जाता है. कई बार ज्योतिष लोगों को काले कुत्ते को रोटी खिलाने की सलाह देते हैं. लोग ऐसा करते तो हैं, लेकिन उनको इसके पीछे की वजह पता नहीं होती. अधिकतर लोग जो काले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं, उनको इसके बारे में जानकारी नहीं होती है. ऐसे में आज आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे.
शनि-केतु का प्रतीक
कुत्तों को शनि और केतु का भी प्रतीक माना गया है. जिनकी लोगों की कुंडली में शनि और केतु की दशा ठीक नहीं होती है, उन्हें काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि-केतु का अशुभ प्रभाव खत्म होता है और जीवन में सुख-समृद्धि और पैसों का आगमन होता है.
काल भैरव
इसके अलावा काले कुत्ते को रोटी खिलाने से काल भैरव प्रसन्न होते हैं. जिससे आकस्मिक मृत्यु का खतरा टल जाता है. काल सर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए भी काला कुत्ता पालना चाहिए. ऐसा न कर पाने की स्थिति में जहां भी काला कुत्ता दिखे उसे रोज रोटी खिलानी चाहिए.
नकारात्मक शक्तियां
संतान सुख की चाहत रखने वालों को कुत्ता पालना चाहिए. संतान की अच्छी सेहत के लिए भी कुत्ते पालने की सलाह दी जाती है. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भी कुत्ते को रोटी खिलाना शुभ माना गया है. वहीं, कुत्ता पालने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं.
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)