Auspicious Day: इन दिनों में भूलकर भी पति-पत्‍नी ना बनाएं संबंध, जिंदगी भर झेलना पड़ता है संतान का ये दुख
topStories1hindi1556664

Auspicious Day: इन दिनों में भूलकर भी पति-पत्‍नी ना बनाएं संबंध, जिंदगी भर झेलना पड़ता है संतान का ये दुख

Husband Wife Relation: हिंदू धर्म में पति-पत्‍नी के संबंध बनाने के लिए  नियम बताए गए हैं. इसमें कुछ दिनों और तिथियों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए वर्जित बताया गया है. वरना इन समय में गर्भधारण से पैदा हुई संतान को कई कष्‍ट झेलने पड़ते हैं. 

Auspicious Day: इन दिनों में भूलकर भी पति-पत्‍नी ना बनाएं संबंध, जिंदगी भर झेलना पड़ता है संतान का ये दुख

संबंध बनाने के लिए शुभ दिन: हिंदू धर्म में सप्‍ताह के हर दिन और महीने की प्रमुख तिथियों, व्रत-त्‍योहारों को लेकर कुछ नियम बताए हैं. इन दिन महिला-पुरुषों को कुछ बातों का पालन करना चाहिए, इससे देवी-देवताओं की कृपा भी बरसती है और जीवन में सुख-समृद्धि रहती है. धर्म-शास्‍त्रों में महिला-पुरुषों को कुछ विशेष दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करने की सलाह दी गई है. धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार इन दिनों में पति-पत्‍नी द्वारा संबंध बनाने से पैदा हुई संतान को शारीरिक-मानसिक समस्‍याएं झेलनी पड़ती हैं. आइए जानते हैं कि किन दिनों में पति-पत्‍नी को संबंध बनाने से बचना चाहिए. 
 
किन दिनों में स्‍त्री-पुरुष को नहीं बनाना चाहिए संबंध 


लाइव टीवी

Trending news