White Spot on Nails: बहुत लकी साबित होता है नाखून पर बना ये छोटा सा निशान-धब्‍बा! धन-ऐश्‍वर्य से भर जाता है जीवन
Advertisement
trendingNow11524916

White Spot on Nails: बहुत लकी साबित होता है नाखून पर बना ये छोटा सा निशान-धब्‍बा! धन-ऐश्‍वर्य से भर जाता है जीवन

Nail Astrology in Hindi: नाखूनों का आकार, रंग, इन पर बने काले-सफेद निशान या धब्‍बे व्‍यक्ति की पर्सनालिटी-भविष्‍य के बारे में बहुत कुछ बताते हैं. किसी खास उंगली के नाखून पर बने सफेद निशान किस्‍मत चमका सकते हैं. 

फाइल फोटो

Black & White Spots On Nails: सामुद्रिक शास्‍त्र और ज्‍योतिष शास्‍त्र में नाखूनों के आकार, रंग के जरिए जातक के जीवन के कई पहलुओं के बारे में जानने के तरीके बताए गए हैं. वहीं नाखूनों पर बने काले या सफेद निशान भी न केवल पर्सनालिटी-भविष्‍य के बारे में बताते हैं बल्कि व्‍यक्ति की सेहत के राज भी खोलते हैं. कई बीमारियों के बारे में नाखून देखकर पता लगाया जा सकता है. वहीं नाखूनों के ये सफेद या काले निशान-धब्‍बे व्‍यक्ति के भाग्‍य के बारे में भी बताते हैं कि व्‍यक्ति भाग्‍यशाली है या नहीं. साथ ही ये भविष्‍य से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत भी देते हैं. 

नाखून के निशानों का मतलब 

समुद्र शास्त्र के अनुसार अलग-अलग उंगली पर बने सफेद या काले धब्‍बों का अलग-अलग मतलब होता है. आइए जानते हैं उंगलियों पर बने कोल-सफेद निशानों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेत- 

अंगूठे का नाखून: यदि हाथ के अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बा या निशान हो तो वह शुभ होता है. ऐसे लोग रिश्‍ते निभाने में बहुत आगे रहते हैं. वहीं अंगूठे के नाखून पर काला निशान व्‍यक्ति को बेहद गुस्‍सैल बनाता है. ऐसा व्‍यक्ति गुस्‍से में बड़े अपराध को भी अंजाम दे सकता है. 

तर्जनी अंगुली का नाखून: तर्जनी के नाखून पर सफेद रंग का धब्‍बा होना व्‍यक्ति को व्‍यापार में खूब लाभ दिलाता है. ऐसा लोग सुखी जीवन जीते हैं. वहीं तर्जनी के नाखून पर काला धब्‍बा होना जीवन में कई समस्‍याओं के होने का संकेत है. 

मध्यमा अंगुली का नाखून: मध्यमा उंगली यानी कि हाथ के बीच की सबसे लंबी उंगली के नाखून पर सफेद निशान व्‍यक्ति को खूब यात्राएं करवाता है. साथ ही लाभ देता है. वहीं मध्‍यमा उंगली के नाखून पर काला निशान  नकारात्मकता का संकेत है. 

अनामिका अंगुली का नाखून: अनामिका उंगली या रिंग फिंगर के नाखून पर सफेद रंग का चिह्न या धब्बा होना जातक को अपार धन-वैभव और ऐशोआराम देता है. वहीं काला निशान मानहानि या बदनामी मिलने के योग बनाता है. 

कनिष्ठा अगुली का नाखून: कनिष्ठा यानी कि हाथ की सबसे छोटी अंगुली के नाखून पर सफेद रंग का निशान व्‍यक्ति को करियर में बड़ी सफलता मिलने का संकेत देता है. जबकि काला निशान या धब्‍बा हो तो ऐसे व्‍यक्ति को करियर में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे जातक को नौकरी-व्‍यापार में  असफलता का मुंह देखना पड़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news