Trending Photos
Buddha Purnima 2023 Shubh Yog: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. इसलिए इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. बौद्ध धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है. वहीं हिंदू धर्म में इस दिन वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का खास महत्व बताया गया है. बता दें कि इस बार वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को मनाई जाएगी. इसे बुद्ध जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं, जो कि कई राशि के जातकों के जीवन में धनलाभ और तरक्की के योग बना रहे हैं. आइए जानें इन दुर्लभ संयोग और राशि वालों के बारे में.
बुद्ध पूर्णिमा पर बनेगा ग्रहों का दुर्लभ संयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार वैशाख पूर्णिमा 5 मई 2023 को पड़ रही है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. बता दें इस दिन चंद्र ग्रहण 5 मई की रात 8 बजकर 45 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 1 बजे तक रहने वाला है. इस दिन सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 17 मिनट तक सिद्धि योग रहने वाला है. इसी दिन स्वाती नक्षत्र भी रहेगा. बता दें कि स्वाती नक्षत्र सुबह से लेकर रात 09 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर 130 साल बाद ऐसा योग बन रहा है. वहीं, शनि स्वराशि कुंभ में विराजमान हैं. गुरु, बुध और सूर्य मेष राशि में रहेंगे. बुध और सूर्य मिलकर बुधादित्य योग बनाने जा रहे हैं. जानें ये दुर्लभ संयोग किन राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायी रहने वाले हैं.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहा दुर्लभ संयोग मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. इन दौरान इन जातकों की आय में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.अगर नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं, तो ये समय अनुकूल है.
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये समय करियर में व्यक्ति को तगड़ा लाभ दिलाने वाला है. इस दौरान नौकरी करने वाले लोगों को मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिलेगा. कारोबार अच्छा चलेगा. पुराने विवादों से राहत मिल सकती है. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए ये समय हर कार्य में सफलता दिलाने वाला साबित होगा. नए मौके मिलेंगे. इस दौरान जीवन में खुशियों की वापसी होगी. प्रमोशन मिल सकता है. व्यक्ति की आय में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)