जल्‍द बन रहा लक्ष्‍मी नारायण योग, 3 राशि वालों के खुलेंगे नसीब, चौतरफा बरसेगा पैसा!
Advertisement
trendingNow11743146

जल्‍द बन रहा लक्ष्‍मी नारायण योग, 3 राशि वालों के खुलेंगे नसीब, चौतरफा बरसेगा पैसा!

Budh Shukra Yuti 2023 in kark: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध और शुक्र का गोचर कर्क राशि में बुध-शुक्र की युति बनाएगा. शुक्र-बुध की युति लक्ष्‍मी नारायण राजयोग बनाएगा जो 3 राशि वालों की किस्‍मत चमका देगा. 

जल्‍द बन रहा लक्ष्‍मी नारायण योग, 3 राशि वालों के खुलेंगे नसीब, चौतरफा बरसेगा पैसा!

Lakshmi Narayan Yog 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करते हैं और ग्रहों की युति बनती हैं. ग्रहों की युति से शुभ-अशुभ योग बनते हैं. जुलाई में धन-व्‍यापार, बुद्धि, वाणी के दाता बुध और धन-लग्‍जरी, सुख, प्रेम के कारक शुक्र की युति होने वाली है. यह युति कर्क राशि में होगी. कर्क राशि में बुध और शुक्र की युति लक्ष्‍मी नारायण योग बनाएगा. इस लक्ष्मी नारायण योग का असर सभी 12 राशि वालों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह योग काफी लाभ देगा. आइए जानते हैं कि ये लकी राशियां कौन सी हैं. 

इन राशि वालों को तगड़ा लाभ देगा लक्ष्‍मी नारायण योग 

मेष राशि: बुध-शुक्र की युति से बन रहा लक्ष्‍मी नारायण योग मेष राशि वाले जातकों को बहुत लाभ देगा. आपको नए घर या वाहन का सुख मिल सकता है. जीवन में भौतिक सुख बढ़ेगा. कोई लग्‍जरी आयटम खरीद सकते हैं. नौकरी करने वालों को बड़ी तरक्‍की मिल सकती है. आपके काम समय पर पूरे होंगे. रियल स्टेट, प्रॉपर्टी से जुड़े काम करने वाले लोगों को विशेष लाभ होगा. 

तुला राशि: लक्ष्मी नारायण राजयोग तुला राशि के जातकों के नसीब खोल देगा. इन लोगों को नौकरी-व्‍यापार में बड़ा लाभ होगा. कोई बड़ी सफलता या उपलब्धि हासिल हो सकती है. नई नौकरी के अवसर मिलेंगे. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है और ये खूब लाभ कराएगी. व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है. आय बढ़ेगी. 

मकर राशि: मकर राशि वालों को भी लक्ष्मी नारायण राजयोग शानदार नतीजे देगा. नौकरी में लाभ होगा. व्‍यापार करने वालों को ये समय खूब लाभ देगा. अविवाहित जातकों के रिश्‍ते आ सकते हैं. विवाह तय हो सकता है. नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं. आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. 

पुरुषों की तरह महिला नागा साधु भी रहती हैं निर्वस्‍त्र? केवल इस समय आती हैं दुनिया के सामने 

ये है नाखून काटने का सबसे शुभ दिन, अचानक मिलता है खूब सारा पैसा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news