Trending Photos
Wind Chime Right Direction: वास्तु शास्त्र और फेंगशुई दोनों में विंड चाइम को बहुत शुभ माना गया है. ज्यादातर घरों में विंड चाइम लगा दिखाई देता है. वास्तु अनुसार विंड चाइम का कनेक्शन व्यक्ति के लक से जुड़ा हुआ है. कहते हैं विंड चाइम का आकार और इसकी आवाज जितनी अच्छी होगी उतना हमारा लक बेहतर होता है. वहीं इसे सही दिशा में लगाने से घर के सदस्यों का भाग्य भी चमक सकता है. विंड चाइम को घर में लगाने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कहते हैं विंड चाइंम की आवाज और अकार जितना अच्छा होगा उतना घर में गुड लक आएगा. तो आइए जानते हैं विंड चाइम से जुड़े वास्तु टिप्स.
विंड चाइम लगाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम
- वास्तु शास्त्र के अनुसार विंड चाइम का सीधा कनेक्शन हमारी खुशहाली से माना जाता है. कहते हैं विंड चाइम की आवाज जितनी मीठी होगी उतना गुडलक की घर में एंट्री होगी. इसलिए हमेशा ऐसा विंड चाइम चुने जिसकी आवाज कानों को मीठी लगे. कभी भी ऐसे विंड चाइम का चुनाव न करें जो बहुत तेज और कानों में चुबे. कहते हैं इससे नकारात्मकता आती है.
- विंड चाइम लगाते समय सही दिशा का चुनाव करना भी जरूरी होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किसी छीतु से बना विंड चाइम हमेशा घर की पश्चिम या उत्तर दिशा मे ही लगाना चाहिए. वहीं अगर घर में लकड़ी का विंड चाइम लगा रहे हैं तो उसे हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा में लगाना शुभ होता है.
- घर में विंड टाइम लगाते समय दिशा का जरूर ध्यान रखें वरना घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगेगा जिससे घर में धन हानि, क्लेश जैसी स्थिति उत्पन्न होन लगेगी. इसके साथ ही भाग्य भी आपका साथ छोड़ देगा और तरक्की रुक जाएगी.
- वास्तु के अनुसार घर में ऐसी भी जगह होती है जहां विंड चाइम नहीं लगाना चाहिए. जैसे किचन में, घर में विंड चाइम हमेशा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां हवा का प्रवाह होता रहता हो जैसे खिड़की या दरवाजे पर. वहीं किचन में विंड चाइम लगाना अशुभ होता है. इससे घर के सदस्यों को बीमारी घेर लेती है.
Astro Tips: खुशियां पर नहीं पड़ेगा दुखों का साया, केसर और कुमकुम का ये अचूक उपाय हैं बेहद असरदार
Shani Vakri 2023: इन लोगों को तबाह कर सकती है शनि की वक्र दृष्टि, बचने के लिए आज से करें ये काम
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)