Guru Gochar 2023: 12 साल बाद गुरु ने बनाया विपरीत राजयोग, अब इन 5 राशियों पर होगी धन की बरसात
Advertisement
trendingNow11674683

Guru Gochar 2023: 12 साल बाद गुरु ने बनाया विपरीत राजयोग, अब इन 5 राशियों पर होगी धन की बरसात

Jupiter Transit: देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में गोचर कर चुके हैं. उनके इस राशि परिवर्तन से विपरीत राजयोग का निर्माण हुआ है. इससे 5 राशियों के जातकों को खूब फायदा मिलेगा और उनकी किस्मत चमकने लगेगी.

 

गुरु गोचर 2023

Vipreet Rajyoga: बृहस्पति को सभी ग्रहों का गुरु माना जाता है. वह जब भी गोचर करते हैं तो 12 राशियों पर काफी असर पड़ता है. इस दौरान कई तरह के शुभ योगों का भी निर्माण होता है. गुरु ने 12 साल बाद मीन से मेष राशि में 28 अप्रैल को प्रवेश कर लिया है. उनके इस गोचर से विपरीत राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष शास्त्र में इस राजयोग को काफी शुभ माना जाता है. इसका असर 5 राशियों पर देखने को मिलेगा और इनकी किस्मत चमकने लगेगी.  

मिथुन राशि

देवगुरु बृहस्पति के मेष राशि में गोचर करने से मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. इनको किस्मत का साथ मिलने से आमदनी में वृद्धि होगी. कारोबार में तरक्की होगी और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे.

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का यह गोचर काफी लाभदायक रहने वाला है. गुरु इस राशि वालों को नौकरी में तरक्की दिलाएंगे. कारोबार में लाभ होगा. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. आमदनी के नये स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

कर्क राशि

गुरु गोचर कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में तरक्की के नये अवसर प्राप्त करेंगे. आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कन्या राशि

गुरु गोचर से कन्या राशि वालों को भी फायदा मिलेगा. नये साल में जिस काम में हाथ डालेंगे, सफलता मिलेगी. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर बनेंगे. सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

मीन राशि

देवगुरु मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन अपनी राशि मीन को काफी लाभ कराएंगे. उनके गोचर करने से इस राशि के जातकों को धन लाभ होगा. कारोबारियों को बड़ा ऑर्डर मिलने से मुनाफा होगा. नौकरीपेशा वालों का जीवन सुखद रहेगा.

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Shani Nakshatra Transit: शनि ने किया नक्षत्र गोचर, इन राशियों के आए अच्छे दिन; मिलेगी तरक्की-बरसेगा धन
Monthly Horoscope: कुछ घंटों बाद चमकेंगे इन लोगों के किस्मत के सितारे, सीनियर्स का मिलेगा पूरा सपोर्ट
मासिक राशिफल: जमकर करें मेहनत, महीने के अंत में जरूर मिलेगी सफलता; निवेश से बढ़ेगी आय
Shukra Gochar 2023: शुक्र गोचर से इन लोगों को होगा जमकर फायदा, जीवनसाथी को करियर में मिलेगी तरक्की
Rahu Ketu: सावधान! महाभयंकर व क्रोधी ग्रह राहु-केतु करने जा रहे हैं गोचर, इन 4 राशियों पर आ सकता है प्रलय
Shukra Rashi Parivartan: शुक्र बढ़ाएंगे इस राशि वालों के अनावश्यक खर्चे, महत्वपूर्ण कागज खोने का है डर
Shukra Rashi Parivartan: इस लोगों पर शुक्र बरसाएंगे कृपा, प्रमोशन के बनेंगे योग; विदेश जाने का मिलेगा मौका
Numerology: इस तिथि में जन्म लेने वालों को अचानक मिलता है धन, नौकरी के साथ बिजनेस में भी पाते हैं सफलता
Hindu marriage: क्यों अग्नि को साक्षी मानकर लेते हैं फेरे? जानें मंगलसूत्र पहनने और सिंदूर लगाने का कारण
Rahu Mahadasha Effect: 18 साल चलती है राहु की महादशा, इन लोगों की जमकर होती है मौज; भरी रहती है जेब

 

Trending news