Hindu Astro Tips: घर में इन 5 देवी-देवताओं की प्रतिमा रखने से दिनोंदिन बढ़ते हैं कलह-क्लेश, छीन लेते हैं सुख-चैन
topStories1hindi1550439

Hindu Astro Tips: घर में इन 5 देवी-देवताओं की प्रतिमा रखने से दिनोंदिन बढ़ते हैं कलह-क्लेश, छीन लेते हैं सुख-चैन

Home Temple Tips: हर घर में लोग एक छोटा-सा मंदिर जरूर स्थापित करते हैं. उसमें सभी देवी-देवताओं की स्थापना करते हैं. लेकिन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कुछ देवी-देवता ऐसे हैं, जिनकी मूर्ति घर में लगाने से व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

Hindu Astro Tips: घर में इन 5 देवी-देवताओं की प्रतिमा रखने से दिनोंदिन बढ़ते हैं कलह-क्लेश, छीन लेते हैं सुख-चैन

Home Temple Astro Tips: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ, उपवास और भगवान की आराधना की परंपरा है. कहते हैं कि इससे देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है और भक्तों के जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा मिलता है. अक्सर लोग घर में भी एक छोटा-सा मंदिर बनाते हैं और उसमें सभी देवी-देवताओं को विराजमान करते हैं, जिससे घर पर ही पूजा कर सभी की कृपा पाई जा सके. लेकिन ऐसे माना जाता है कि कुछ देवी-देवताओं की मूर्ति के घर में बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. इनकी पूजा मंदिर में करना ही उत्तम रहता है.


लाइव टीवी

Trending news