Budh Uday 2023: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध का मेष राशि में होने वाला है उदय, 14 मई के बाद इन 3 राशियों पर जमकर बरसेगी धन-दौलत
Advertisement
trendingNow11676610

Budh Uday 2023: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध का मेष राशि में होने वाला है उदय, 14 मई के बाद इन 3 राशियों पर जमकर बरसेगी धन-दौलत

Mercury rise 2023: अगर मेहनत के बावजूद आपको उसका उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो कुछ दिन और ठहर जाएंगे. ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध देवता 14 मई को मेष राशि में उदय होने जा रहे हैं. इसके साथ ही 3 राशियों की किस्मत भी चमक जाएगी. 

 

Budh Uday 2023: ग्रहों के 'राजकुमार' बुध का मेष राशि में होने वाला है उदय, 14 मई के बाद इन 3 राशियों पर जमकर बरसेगी धन-दौलत

Mesh Rashi Mein Budh Uday May 2023: बुध देव को ग्रहों का राजकुमार माना जाता है. वे धन, सौंदर्य, रूप-रंग और तेज के प्रतीक हैं. वे अब तक अपनी अस्त अवस्था में चल रहे हैं और 14 मई को मेष राशि में उदित हो जाएंगे. वैदिक शास्त्र के अनुसार जब भी बुध ग्रह का उदय होता है तो कई राशियों का भी भाग्योदय हो जाता है. उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है. इस बार भी बुध के उदय से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

सिंह राशि

कोर्ट-कचहरी से जुड़े हुए मुकदमों में आपके समर्थन में फैसला आ सकता है. आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. काम के प्रति समर्पण की वजह से आपको सराहना मिलेगी. 

बुध उदय (Budh Uday May 2023) की वजह से घर में शुभ और मांगलिक कार्य होने के योग हैं. किसी पुराने मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है. संतान की पढ़ाई की ओर से निश्चिंत रहेंगे. आपको पैतृक संपत्ति मिल सकती है. 

मेष राशि 

बुध ग्रह इस राशि में ही उदय (Budh Uday May 2023) हो रहे हैं. इसलिए इस राशि के जातकों के लिए आने वाला समय शुभदायक रहने वाला है. इस राशि के जातकों के अटके काम पूरे होने शुरू हो जाएंगे. 

बुध ग्रह के उदय से मेष राशि के जातकों को नौकरी-कारोबार में लाभ होगा. उनके नए संपर्क बनेंगे, जिससे उनका करियर स्पीड पकड़ने लगेगा. उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी.

कर्क राशि

बुध ग्रह के उदय (Budh Uday May 2023) से इस राशि के जातकों को जॉब में इंक्रीमेंट के साथ प्रमोशन मिलने का योग बन रहा है. जो लोग बिजनेस कर रहे हैं, उन्हें नए सौदे हासिल हो सकते हैं. मुनाफा बढ़ने की संभावना है. 

बुध ग्रह के उदय की वजह से आय के नए साधन बढ़ेंगे और नई संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. आपको उधार दिया हुआ धन वापस मिलने का योग है. काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. 

Trending news