New Year 2023: नये साल में बन रहे हैं ये शुभ योग, कई राशियों को होगा तगड़ा लाभ; होगी धन वर्षा
Advertisement
trendingNow11504444

New Year 2023: नये साल में बन रहे हैं ये शुभ योग, कई राशियों को होगा तगड़ा लाभ; होगी धन वर्षा

New Year Shubh Yog: नया साल 2023 शुरू होने में महज चंद दिन बाकी हैं. साल 2022 की तरह नव वर्ष में भी कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे और ग्रह गोचर करेंगे. इससे कई तरह के शुभ योग बनेंगे. 

ग्रह गोचर

New Year 2023 Planetary Transit: साल 2022 बीतने वाला है. चंद दिनों में नया साल दस्तक देगा. हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए बेहतर हो और जीवन में खुशहाली प्रदान करने वाला हो. हालांकि, हर कोई यह जानने के लिए बेताब रहता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा वाला है. साल 2023 की बात करें तो पहले महीने से ही कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. ग्रह और नक्षत्रों के गोचर से कई तरह के शुभ और अशुभ योग बनेंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर पड़ेगा.

सिद्ध योग

नया साल की शुरुआत 1 जनवरी यानी कि रविवार से होगी. अश्विनी नक्षत्र में साल 2023 की शुरुआत हो रही है. इस दिन सुबह 7 बजकर 23 मिनट तक शिव और इसके बाद सिद्ध योग शुरू हो जाएगा. यह समय किसी भी संकल्प के लिए बेहतरीन माना जाता है.

शश राजयोग

वहीं, नये साल में सूर्य, शनि और देवगुरु बृहस्पति अपने घर में रहेंगे. ऐसा होना शुभ संकेत की तरफ इशारा करता है. 17 जनवरी को शनि गोचर से शश महापुरुष राजयोग बन रहा है. यह योग कई राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. खासकर कुंभ, कन्या, मकर, मेष और वृषभ राशि के जातकों को तगड़ा लाभ कराएगा.

विपरीय राजयोग

वहीं, जनवरी में ही विपरीत राजयोग भी बन रहा है, जो तुला, वृषभ और धनु राशि वालों के लिए विशेष फलदायी रहने वाला है. इसके साथ ही सूर्य, बुध और शुक्र ग्रह भी जनवरी में गोचर कर रहे हैं. इसका भी कई राशियों को शुभ फल मिलेगा.

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news