अंक ज्योतिष: ये लोग कार्य के लिए अधिकतर स्वतंत्र प्रशासन, व्यवसाय, मार्केटिंग या पार्टनरशिप को पसंद करते हैं. इनमें ऑर्गनाइजेशन में लोगों के साथ कम्युनिकेशन और समझौता करने की क्षमता होती है, जिसके चलते यह सफलता के मार्ग पर लगातार बढ़ते ही जाते हैं.
Trending Photos
मूलांक 2 का भविष्य: इस मूलांक के लोग इतने अधिक संवेदनशील होते हैं कि दूसरों को तकलीफ में नहीं देख सकते हैं. दूसरों की परेशानी जानकर यह इतना अधिक बेचैन हो जाते हैं कि उसकी हर तरह की मदद के लिए तैयार हो जाते हैं. यह अपने स्वभाव में सजग, संवेदनशील, सौम्य, और माधुर्यपूर्ण होते हैं. इन्हें अपने प्रियजनों, परिवार और समाज के लोगों के प्रति घनिष्ठता और सम्मान की भावना होती है. यह सहज रूप से दूसरों के साथ मिलनसार रहते हैं और अधिकतर लोग उनके साथ सहजता से बातचीत कर सकते हैं.
इनसे बातचीत करने वालों को अपनत्व का भाव महसूस होता है. सामाजिक कल्याण और लोगों की सेवा करने की भावना होती है. यही कारण है कि यह जहां भी रहते हैं, वहां के लोगों के साथ घुलने-मिलने के साथ ही उनके लिए सेवा की भावना से कार्य करते रहते हैं. जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही यह अपनी सेवाएं उसे समर्पित कर देते हैं.
इस तरह के स्वभाव के लोगों को मूलांक 2 होता है. किसी भी माह में 2, 11, 20 और 29 तारीख को जन्म लेने वालों का मूलांक दो होता है. यह लोग कार्य के लिए अधिकतर स्वतंत्र प्रशासन, व्यवसाय, मार्केटिंग या पार्टनरशिप को पसंद करते हैं. इनमें ऑर्गनाइजेशन में लोगों के साथ कम्युनिकेशन और समझौता करने की क्षमता होती है, जिसके चलते यह सफलता के मार्ग पर लगातार बढ़ते ही जाते हैं. मूलांक 2 वाले व्यक्तियों की रुचि श्रंगार और कला के प्रति होती है. इस क्षेत्र में सक्रिय रहकर यह सफलता भी प्राप्त करते हैं.
सौम्यता और संवेदनशीलता तो इनके रक्त में होता है. दूसरे की तकलीफ को समझना और फिर उसके निवारण के लिए इनके मन में छटपटाहट रहती है. इनमें एक और विशेषता होती है कि यह अपने स्वभाव के आधार पर किसी भी संघर्ष या विवाद को शांत करने की क्षमता रखते हैं. यह किसी भी समस्या को गहराई से समझते हैं और फिर आसानी से उसका समाधान निकाल देते हैं. यह दूसरों के लिए समय देने के साथ ही मेहनत करने को तैयार रहते हैं. इन्हें अपने भावों को व्यक्त करने में कुछ वक्त लग सकता है, लेकिन वह आमतौर पर धैर्य रखते हैं और अपनी भावनाओं को संयमित रखते हैं. यह सदैव विचारपूर्वक काम करते हैं और जल्दबाजी नहीं करते हैं.
Monthly Predictions: अगस्त में आजीविका के मिलेंगे नये क्षेत्र, इन राशियों को आत्मबल पर रखना होगा भरोसा |
Dussehra 2023: दशहरे के दिन करें इन 3 चीजों का दान, घर में मां लक्ष्मी करने लगेंगी वास |