photoDetails1hindi

Vastu Tips: वास्तु के हिसाब से घर के लिए बेस्ट हैं ये पौधे, घर में लाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र में न केवल पूजा-पाठ को लेकर नियम और तरीके बताएं गए हैं ब्लकि वास्तु के अनुसार घर में कौन से पेड़-पौधे लगाने चाहिए यह भी बताया गया है.

बैम्बू प्लांट

1/7
बैम्बू प्लांट

वास्तु शास्त्र में बैम्बू प्लांट शुभ माना गया है. मान्यता है कि यदि आप अपने घर बैम्बू प्लांट रखते हैं तो यह सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करता है. साथ ही सुख-समृद्धि और बरकत होती है. 

 

मनी प्लांट

2/7
मनी प्लांट

घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से दौलत और समृद्धि का वास हमेशा बना रहता है. मान्यता है कि घर में जितना मनी प्लांट का पौधा हरा-भरा रहें, घर में उतनी ही बरकत बनी रहती है. 

 

पीस लिली प्लांट

3/7
पीस लिली प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पीस लिली प्लांट लगाने से घर में सदैव खुशहाली का माहौल बना रहता है. 

स्नेक प्लांट

4/7
स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट घर से नकारात्मकता को हटाकर सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार करता है. 

ऑर्किड्स

5/7
ऑर्किड्स

ऑर्किड्स का पौधा सफलता और समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं और आपके घर में खुशियां और तरक्की लाते हैं. 

 

रबर प्लांट

6/7
रबर प्लांट

वास्तु शास्त्र के अनुसार रबर प्लांट घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है और आर्थिक समस्याओं को कभी हावी नहीं होने देते हैं.

एलोवेरा

7/7
एलोवेरा

एलोवेरा का पौधा घर में  सकारात्मकता लाता है और पारिवारिक वातावरण सुखमय बना रहता है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें.

 

 

photo-gallery