Planet Transits: 700 साल बाद बन रहा ग्रहों का 'महासंयोग', 4 राशि वालों को मिलेगा बेशुमार पैसा-तरक्‍की!
Advertisement
trendingNow11600464

Planet Transits: 700 साल बाद बन रहा ग्रहों का 'महासंयोग', 4 राशि वालों को मिलेगा बेशुमार पैसा-तरक्‍की!

Rajyog: वैदिक ज्योतिष के अनुसार 700 साल बाद 5 राजयोगों का महासंयोग बन रहा है. यह राजयोग 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा. इन राशि वालों को करियर और आर्थिक स्थिति में बहुत लाभ मिलेगा. 

फाइल फोटो

Five Rajyog in Kundli: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के राशि परिवर्तन कई तरह के राजयोग भी बनाते हैं. इस समय ग्रहों की दशाएं ऐसी हैं, जो 5 राजयोगों का महासंयोग बना रही हैं. ये योग केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य योग हैं. इन राजयोग का शुभ फल 4 राशि वालों को सबसे ज्‍यादा मिलेगा. यह समय इन 4 राशि वालों को धनलाभ, प्रतिष्ठा और मान- सम्मान की प्राप्ति कराएगा. आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं.

राजयोगों से होगा अपार धन लाभ 

कर्क राशि: कर्क राशि वालों को ये राजयोग किस्‍मत का जबरदस्‍त साथ दिलाएगा. भाग्‍य की मदद से करियर में बड़ी तरक्‍की हासिल होगी. आपको मनचाही जॉब का ऑफर मिलेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलने के प्रबल योग हैं. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. जीवन में सुख बढ़ेगा. यात्रा से लाभ होगा. 

कन्या राशि: ये 5 राजयोग कन्‍या राशि वालों को बहुत लाभ देगा. आपकी और आपके जीवनसाथी दोनों की तरक्‍की होगी. व्‍यापारियों को बड़ा लाभ हो सकता है. बड़ी डील फाइनल हो सकती है. अविवाहितों का रिश्‍ता तय हो सकता है. आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होगी. 

मिथुन राशि: 5 राजयोगों का योग मिथुन राशि वालों को करियर में बड़ा लाभ कराएगा. बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग हैं. आकस्मिक धन लाभ के योग हैं. नौकरी करने वालों का पद-पैसा, सम्‍मान बढ़ सकता है. 

मीन राशि: 5 राजयोगों का संयोग करियर-कारोबार में बड़ी सफलता दिलाएगा. आपका सपना पूरा हो सकता है. लोग आपकी तारीफ करेंगे. काम बनेंगे. बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक लाभ होगा. सेहत का ध्‍यान रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news