Rajyog in Hand: राजयोग का संकेत देते हैं हथेली के ये निशान, आपके हाथ में हैं तो मिलेगा बेहिसाब धन!
Advertisement
trendingNow11341886

Rajyog in Hand: राजयोग का संकेत देते हैं हथेली के ये निशान, आपके हाथ में हैं तो मिलेगा बेहिसाब धन!

Luck Signs in Palmistry: कुंडली या हथेली में राजयोग हो तो किस्‍मत चमक जाती है. जीवन में धन-दौलत, मान-सम्‍मान और सारे सुख मिलते हैं. हथेली के कुछ खास निशानों से राजयोग पहचान सकते हैं. 

फाइल फोटो

Raj Yog Signs in Hand: जीवन में खूब धन-दौलत और सुख पाने की लालसा सभी के मन में होती है. हथेली के निशानों, चिह्नों के जरिए जाना जा सकता है कि किन जातकों को अपने जीवन में धन-वैभव, ऐश्‍वर्य और सुख-आराम मिलेगा. हथेली में बने राजयोग बताते हैं कि व्‍यक्ति अपना जीवन शानदार तरीके से जिएगा. इन राजयोगों के बारे में हस्‍तरेखा शास्‍त्र से लेकर समुद्र शास्‍त्र तक में किया गया है. ये राजयोग बताते हैं कि व्‍यक्ति सत्‍ता सुख पाएगा और ऊंचे पद पर पहुंचेगा. 

हथेली में राजयोग के संकेत 

- जिन लोगों की हथेली के बीच में घोड़ा, घड़ा, पेड़, दंड या स्तंभ का चिह्न हो, वह जातक अपने जीवन में राजा जैसा सुख जरूर पाता है. वह बहुत अमीर बनता है और सारे सुख भोगता है. 

- जिन जातकों का माथा चौड़ा, विशाल और गोल हो. साथ ही आंखें सुंदर हों ऐसा जातक भी राजा जैसा जीवन जीता है. ऐसा मुख-मंडल राजयोग का संकेत होता है. 

- जिन लोगों के हाथ में धनुष, चक्र, माला, कमल, ध्वजा, रथ, आसन या चतुष्कोण हो, उस पर मां लक्ष्‍मी की अपार कृपा बरसती है. उसके पास खूब धन-दौलत रहती है. साथ ही वह खूब मान-सम्‍मान पाता है. 

- जिन लोगों के हाथ में सबसे छोटी यानी कि अनामिका उंगली की जड़ में पुण्य रेखा हो और मणिबंध से शनि रेखा मध्यमा उंगली पर जाए तो वह भी राजसुख पाता है. 

- हाथ के अंगूठे में मछली, छाता, अंकुश, वीणा, सरोवर, हाथी का चिह्न हो, ऐसा व्‍यक्ति बहुत यशस्वी जीवन जीता है. वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक बनता है. 

- हाथ में तलवार, पहाड़, हल का चिह्न होना भी मां लक्ष्मी की अपार कृपा होने की निशानी है. 

- हाथ में सूर्य रेखा जाकर मस्तिष्‍क रेखा से मिले और फिर यह गुरु पर्वत की ओर झुककर चतुष्कोण बनाए, ऐसा व्‍यक्ति सत्‍ता में बहुत ऊंचा पद पाता है. 

- हाथ में गुरु, सूर्य पर्वत का उच्च होना, शनि और बुध रेखा स्पष्ट और सीधी होना भी सत्‍ता सुख दिलाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news