Shani ki Mahadasha: 'शनि की महादशा' में 19 साल तक राज करता है व्यक्ति, भिखारी के भी हो जाते हैं वारे के न्यारे
topStories1hindi1625626

Shani ki Mahadasha: 'शनि की महादशा' में 19 साल तक राज करता है व्यक्ति, भिखारी के भी हो जाते हैं वारे के न्यारे

Shani Mahadasha ka fal: शनि को न्याय के देवता और कर्म फलदाता के नाम से जाना जाता है. शनि की साढ़ी साती, ढैय्या और महादशा का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर साफ पड़ता है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में है तो 19 साल शनि उसे खूब मौज कराते हैं.

 

Shani ki Mahadasha: 'शनि की महादशा' में 19 साल तक राज करता है व्यक्ति, भिखारी के भी हो जाते हैं वारे के न्यारे

Shani Ki Mahadasha Benefits: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रहों का अपना विशेष महत्व है. किसी भी जातक की कुंडली में अगर कोई ग्रह शुभ स्थिति में है, तो वे उसे खूब शुभ फल प्रदान करता है. शनि को भी न्याया के देवता और कर्म फलदाता के रूप में जाना जाता है. अशुभ स्थिति में शनि बहुत कष्ट देते हैं. लेकिन अगर किसी जातक की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हैं, तो उसे राजा जैसा सुख प्राप्त होता है.


लाइव टीवी

Trending news