Trending Photos
Surya Gochar In Kark 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. सूर्य 30 दिन में अपनी गोचर अवधि पूरी करते हैं. बता दें कि 16 जुलाई को ही सूर्य ने कर्क राशि में गोचर किया है. कर्क का स्वामी ग्रह चंद्र है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अग्नि तत्व ग्रह सूर्य का जल तत्व राशि कर्क में जाना एक बड़ा परिवर्तन माना गया है. इस दौरान सूर्य का गोचर 4 राशि के जातकों के लिए खतरनाक साबित होने वाला है. ऐसे में इन राशि के जातकों को खासतौर से सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानें इन 4 राशि के जातकों के बारे में.
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव सभी राशि के जातकों के जीवन पर शुभ और अशुभ रूप से पड़ता है. सूर्य के गोचर करने से मिथुन राशि वालों के लिए ये समय बहुत मुश्किलों भरा होने वाला है. इस समय इन राशि वालों को नेत्र संबंधी बीमारी सता सकती है. जिद आदि पर इस समय नियंत्रण रखें.
इतना ही नहीं, कोर्ट कचहरी से जुड़े हुए मामलों को इस समय बाहर ही निपटा लेने में भलाई है. पैतृक संपत्ति या जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा कर लें. साथ ही इस समय कार्यस्थल पर भी सावधान रहें किसी षड़यंत्र का शिकार हो सकते हैं.
धनु राशि
बता दें कि सूर्य गोचर का प्रभाव इस राशि वालों पर भी देखने को मिलेगा. इस समय जमीन जायदाद या पैतृक संबंधी मामले सुलझ जाएंगे. वहीं, इस समय इन जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि की संभावना नजर आ रही है. लेकिन स्वास्थ्य को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है. आग, जहर और दवाइयों का रिएक्शन हो सकता है. दुश्मनों से सावधान रहें. कार्यस्थल पर साजिश का शिकार हो सकते हैं.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का गोचर इन राशि वालों के जीवन में भी कई तरह की परेशानियां उत्पन्न कर सकता है. वैवाहिक मामलों में परेशानी पैदा होगी. ससुराल पक्ष से भी मतभेद हो सकता है. विवाद और कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके पक्ष में रहेंगे. लेकिन सेहत और आर्थिक मामलों में खास सावधान रहने की जरूरत है.
कुंभ राशि
बता दें कि इस राशि वालों के लिए ये गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. लेकिन कुछ मामलों में इन लोगों को खास सावधान रहान होगा. प्रतियोगिता में भाग ले रहे छात्रों को सफलता पाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी. वहीं, प्रेम संबंधी मामलों में व्यक्ति को उदासीनता रहेगी. ऐसे में बिजनेस पर खास ध्यान दें. संतान से संबंधी चिंता भी आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.
Naming Ceremony Tips: बच्चे के नामकरण के समय इन बातों का रखें बहुत ध्यान, भूल से भी न करें ये गलती
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)