गौर फरमाएं! घर में बहुत सोच-समझकर लगाएं बच्चों की तस्वीर, लाडले पर भारी पड़ सकती है जरा-सी गलती
Advertisement
trendingNow11816695

गौर फरमाएं! घर में बहुत सोच-समझकर लगाएं बच्चों की तस्वीर, लाडले पर भारी पड़ सकती है जरा-सी गलती

Vastu Tips For Photo: वास्तु शास्त्र में दिशाओं पर खास जोर दिया गया है. कहते हैं कि घर में रखा सामान अगर सही दिशा में रखा जाए, तो उसके सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं. घर में बच्चों की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो जीवन में आने वाली समस्याओं से बचा जा सकता है. 

 

kids photo rules

Kids Photo Rules: वास्तु शास्त्र में ऐसी बहुत सी बातों का जिक्र किया गया है, जो घर और जीवन से नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती हैं. घर में रखा सामान अगर सही दिशा और सही जगह पर रखा जाए, तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और घर में सुख-समृद्धि के साथ मां लक्ष्मी का वास होता है. वास्तु जानकारों का कहना है कि किसी भी काम के लिए एक शुभ दिशा का होना बेहद जरूरी  है. अक्सर हम इन चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं. 

अक्सर लोग अपने बच्चों की तस्वीरें घर की दीवारों पर सजा देते हैं. ताकि उनके बचपन को ताजा रखा जा सकते.लेकिन  क्या आप जानते हैं फोटो लगाते समय की गई भूल या छोटी सी गलती भी आप पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में इसकी कीमत आपके लाडले या फिर लाडली को चुकानी पड़ सकती है. वास्तु शास्त्र में फोटो लगाने के कुछ खास नियम बताए गए हैं. इन नियमों को ध्यान में रखते हुए घर में बच्चों की तस्वीर लगाएंगे, तो घर का माहौल खुशनुमा होगा और आपस में प्रेम बढ़ेगा. जानें तस्वीर लगाने के नियम.   

घर में तस्वीर लगाते समय रखें ध्यान 

- अगर आप भी अपने घर की दीवारें बच्चों की फोटो से सजाना चाहते हैं, तो ऐसे में वास्तु के अनुसार सही दिशा में ही बच्चों की तस्वीर लगाएं. वास्तु में पश्चिम दिशा का संबंध संतान और क्रिएटिविटी से होता है. ऐसे में बच्चों की फोटो के लिए इस दिशा को शुभ माना गया है. इस दिशा में फोटो लगाने से वे पढ़ाई में तेज बनते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं.  

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपका एक ही बेटा है, तो दक्षिण दिशा की पर उसकी फोटो लगाई जा सकती है. इससे आपका बेटा जल्द ही जिम्मेदार बनेगा. इससे उसके अंदर पूरे परिवार को संभालने की हिम्मत आ जाएगी. इस दिशा का संबंध घर के मालिक से बताया जाता है. ऐसे में  इस दिशा में इकलौते बेटे की तस्वीर लगाई जा सकती है. 

- कहते हैं कि अगर आप अपने बच्चों की फोटो पूर्व दिशा में लगाते हैं, तो इससे बच्चा तेज और ओजस्वी बनता है. साथ ही, जीवन में सफल मुकाम हासिल करता है और भगवान की कृपा हमेशा बनी रहती है.  

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा में बच्चों की तस्वीर लगाएं. ऐसी फोटो लगाएं जिसमें आप बच्चों का साथ मौजूद हों. बता दें कि वास्तु अनुसार इस दिशा में फैमिली फोटो लगाना सबसे शुभ माना जाता है.  इससे पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आती है और लोगों के बीच एकता और मधुर संबंध बने रहते हैं. 

Hanuman Chalisa: क्या आप जानते हैं रोजाना क्यों करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ, मिलते हैं ये लाभ
 

सिर से पैर तक कर्ज में डूबो देता है इस दिशा में मुंह करके भोजन करना, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं मिलता सुख!
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news