Trending Photos
Vastu Tips For Wind Chime: वास्तु शास्त्र में घर में कुछ ऐसी चीजें लगाने पर जोर दिया गया है, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं. इनमें से एक विंड चाइम है. इसकी धीमी-धीमी आवाज घर में सकारात्मत ऊर्जा का संचार करती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती है. वास्तु शास्त्र के साथ-साथ फेंगशुई में भी इसका खास महच्व बताया गया है. लेकिन विंड चाइम को लगाते समय अगर कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो ये आपको कंगाल बनाने में जरा भी देर नहीं लगाएगी. आइए जानते हैं घर में विंड चाइम लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
विंड चाइम लगाते समय रखें ध्यान
सही दिशा में लगाएं विंड चाइम
वास्तु शास्त्र में सही दिशा पर खास जोर दिया गया है. किसी भी चीज को अगर सही दिशा में रखा जाए, तभी उसके सही परिणाम सामने आते हैं. ऐसे में अगर आप घर में विंड चाइम लगा रहे हैं, तो दिशा का खास ध्यान रखें. लोहे या किसी अन्य धातु की विंड चाइम के लिए उसे वायव्य कोण (उत्तर-पश्चिम) या पश्चिम दिशा का चुनाव करें. वहीं, अगर मिट्टी की विंड चाइम लगा रहे हैं, तो दक्षिण-पश्चिम या फिर ईशान कोण में लगाएं. इससे जीवन में आने वाली सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.
बेडरूम में यूं लगाएं
अगर आप विंड चाइम को बैडरूम में लगाना चाहते हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि विंड चाइम की रॉड पूरी 9 होनी चाहिए. इससे कम रॉड की विंड चाइम गलती से भी न लगाएं. वरना वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.
इन जगहों पर न लगाएं
वास्तु जानकारों का कहना है कि विंड चाइम लगाते समय जगह का भी खास ख्याल रखना चाहिए. विंड चाइम को गलती से भी पूजा घर में या फिर किचन में न लगाएं. अगर कोई ऐसा करता है, तो उससे नकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है. कहते हैं कि किचन में विंड चाइम लगाने से महिलाओं को शारीरिक कष्ट झेलने पड़ते हैं.
विंड चाइम के नीचे न बैठें
वास्तु एक्सपर्ट्स का कहना है कि विंड चाइम लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घर का कोई भी सदस्य इसके नीचे न बैठे. अगर कोई ऐसा करता है, तो इससे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है. साथ ही, व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बाद भी कार्यों में सफलता नहीं मिलेगी.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)