Wind Chime Vastu: घर में लगी विंड चाइम खोल सकती है बंद किस्मत का ताला, लगाने से पहले जान लें ये बातें
Advertisement
trendingNow11708889

Wind Chime Vastu: घर में लगी विंड चाइम खोल सकती है बंद किस्मत का ताला, लगाने से पहले जान लें ये बातें

Vastu Tips For Wind Chime: विंड चाइम का सीधा कनेक्शन हमारी खुशहाली से होता है. सही दिशा और आवाज वाला विंड चाइम भाग्य चमका सकता है. आइए जानते हैं किस दिशा और आवाज वाला विंड चाइम आपके लिए लकी होता है.

 

फाइल फोटो

Wind Chime Placing Tips: विंड चाइम को वास्तु शास्त्र और फेंगशुई दोनों में बहुत महत्व दिया गया है. ज्यादातर लोग घरों में विंड चाइम लगाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सही दिशा में विंड चाइम लगाने से आपका भाग्य भी चमक सकता है. विंड चाइम को खरीदने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. दिशा के साथ-साथ विंड चाइंम की आवाज, इसकी धातु का भी असर हमारे जीवन पर पड़ता है. सही आवाज, धातु और आकार का विंड चाइम घर में पॉजिटिविटी और गुड लक लेकर आता है. आइए जानते हैं विंड चाइम से जुड़ा वास्तु टिप्स.

सही दिशा का करें चुनाव

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी धातु से बना विंड चाइम घर में लगा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें ति इसे आप अपने घर के पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर लगाएं. वहीं अगर आप लकड़ी से बना विंड चाइम घर में लगा रहे हैं तो इसे हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर लगाएं. घर में कहीं भी विंड टाइम लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होने लगता है औऱ घर में अशांति आती है. इसलिए विंड चाइं लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें.

यहां लगाने से बचें

- घर में विंड चाइम हमेशा ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां हवा का प्रवाह होता है. जैसे खिड़की या मेन गेट पर. विंड चाइम को किचन में लगाने से बचना चाहिए. किचन ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है यहां विंड चाइम लगाने से घर के सहस्यों का स्वास्थ्य बिगड़ता है.

- घर में अगर आप बेडरूम में विंड चाइम लगा रहे हैं तो इसे हमेशा बालकनी या खिड़की के पास लगाएं. ध्यान रखें कि बेडरूम में हमेशा 9 रॉड वाला विंड चाइम ही लगाएं, इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहता है.

- वास्तु शास्त्र के अनुसार विंड चाइम से निकलने वाली आवाज का सीधा संबंध हमारी खुशहाली और भाग्य सो होता है. विंड चाइम की आवाज हमेशा सुकून पहुंचाने वाली होनी चाहिए, कभी भी ऐसे विंड चाइम का चुनाव करें जो बहुत तेज सुनाई देता हो, बहुत तेज आवाज वाला विंड चाइम कानों को चुबता है और नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है.

Rahu-Ketu Gochar 2023: डेढ़ साल तक राहु-केतु मचाएंगे जबरदस्त कोहराम; इन लोगों का जीवन कर देंगे तहस-नहस!
 

Gajkesari Yog: आने वाले दो दिन जमकर पैसा बटोरेंगे ये राशि वाले, नौकरी-कारोबार में होगा तगड़ा धनलाभ
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Trending news