Advertisement
  • Lalit Fulara

    ललित फुलारा

Stories by Lalit Fulara

ट्रेड फेयर में पहली बार कमोडिटी मार्केट की स्टॉल, जागरुकता के लिए क्विज कॉम्पटिशन

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

ट्रेड फेयर में पहली बार कमोडिटी मार्केट की स्टॉल, जागरुकता के लिए क्विज कॉम्पटिशन

पैंतीसवें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में इस साल पहली बार सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) ने अपनी स्टॉल लगाई है। सेबी ने लोगों को कमोडिटी और शेयर बाजार के प्रति जागरुक करने के लिए अपने विभिन्न एक्सचेंजिज को व्यापार मेले में जगह दी है।  इसमें दो कमोडिटी, दो इक्विटी एक्सजेंज, बीएसई और एनएसई शामिल हैं। कमोडिटी मार्केट (वायदा बाजार) के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सेबी की तरफ से एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज) और मल्टी कमोडिटी एक्सजेंज को जगह दी गई है। एनसीडीएक्स की स्टॉल पर बैठे एक्सक्यूटिव का कहना है कि उन्होंने लोगों को कमोडिटी मार्केट के प्रति जागरुक करने के लिए एक क्विज कॉम्पटिशन रखा है जिसमें लोगों से 16 प्रकार के कृषि उत्पादों को पहचानने के लिए कहा जाता है। 

Nov 22,2015, 14:27 PM IST

Trending news

Read More