10 लाख से कम की 5 बेस्ट गाड़ियां, SUV से सेडान तक के ऑप्शन, खरीदकर पछताएंगे नहीं
Advertisement
trendingNow11317593

10 लाख से कम की 5 बेस्ट गाड़ियां, SUV से सेडान तक के ऑप्शन, खरीदकर पछताएंगे नहीं

Best Cars Under 10 Lakh in India: अगर आप भी 10 लाख से कम कीमत में एक बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए 5 ऑप्शन लेकर आए हैं. यहां हमने एसयूवी से लेकर सेडान और 7 सीटर तक के ऑप्शन रखें हैं. 

 

10 लाख से कम की 5 बेस्ट गाड़ियां, SUV से सेडान तक के ऑप्शन, खरीदकर पछताएंगे नहीं

Popular Cars Under 10 Lakhs: गाड़ियों में 10 लाख रुपये से कम का सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है. इस बजट में कंपनियां नई-नई गाड़ियां लॉन्च करके ग्राहकों को लुभा रही हैं. ढेर सारे ऑप्शन होने के बाद भी अपने लिए सही कार चुनना आसान काम नहीं है. कोई भी कार परफेक्ट नहीं होती, हालांकि कुछ गाड़ियां ऐसी जरूर हैं जो ग्राहकों का दिल जीत लेती हैं. अगर आप भी 10 लाख से कम कीमत में एक बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए 5 ऑप्शन लेकर आए हैं. यहां हमने एसयूवी से लेकर सेडान और 7 सीटर तक के ऑप्शन रखें हैं. 

1. Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन सिर्फ 10 लाख से कम बजट में ही नहीं, पूरे देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है. इसकी कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होकर 13.95 लाख रुपये तक पहुंच जाती है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120PS/170Nm) और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (110PS/260Nm) इंजन दिया गया है. 

2. Maruti Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा भी 10 लाख से कम में एक अच्छा ऑप्शन रह सकती है. नए अवतार में ब्रेजा अब ज्यादा फीचर लोडेड और स्टाइलिश हो गई है. यह सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसमें आपको 20.15 kmpl तक का माइलेज मिलता है. 

3. Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो ऐसे ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑप्शन रह सकता है, जिन्हें 7 सीटर गाड़ी की तलाश है. इस गाड़ी में आपको एसयूवी वाला फील और बढ़िया स्पेस दोनों मिलने वाले हैं. इस गाड़ी की कीमत 9.29 लाख रुपये से 11.78 लाख रुपये तक है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 100PS की पावर और 260Nm का टॉर्क दे पाता है. 

4. Hyundai i20

अगर आप बढ़िया फीचर लोडेड हैचबैक चाहते हैं तो हुंडई आई20 को देख सकते हैं. इस गाड़ी में आपको एलईडी हेडलाइट्स, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टएक एयर प्यूरीफायर, और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार की कीमत 7.03 लाख रुपये से 11.54 लाख रुपये तक है. 

5. Honda Amaze

होंडा अमेज एक शानदार सेडान कार है. इस कार की कीमत 6.63 लाख रुपये से 11.50 लाख रुपये तक है. इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल (90PS/110Nm) और 1.5 लीटर का डीजल (100PS/200Nm) इंजन मिलता है. गाड़ी में मैनुअल के साथ CVT गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है. 

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news