Audi Cars: जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपना मजबूत बिक्री प्रदर्शन जारी रखा है. ब्रांड ने जनवरी-जून 2023 की अवधि में 3,474 कारों की बिक्री की है.
Trending Photos
Audi Car Sales: जर्मन लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने अपना मजबूत बिक्री प्रदर्शन जारी रखा है. ब्रांड ने जनवरी-जून 2023 की अवधि में 3,474 कारों की बिक्री की. इसके साथ ही, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 97% की वृद्धि दर्ज की है क्योंकि तब 1,765 कारें बिकी (पिछले साल की पहली छमाही) थीं. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “सप्लाई से जुड़ी चुनौतियों और बढ़ती इनपुट लागत के बावजूद, साल की पहली छमाही में हमारे प्रदर्शन ने दूसरी छमाही की नींव रख दी है. हमारे वॉल्यूम मॉडल ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 की मजबूत मांग बनी हुई है."
उन्होंने कहा, "हमारी शीर्ष श्रेणी की कारें ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी ए8 एल, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8 और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी भी अच्छी संख्या में बढ़ रही हैं. हमारी इलेक्ट्रिक रेंज में जल्द ही एक नया मॉडल ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन देखने को मिलेगा और हमें इस सेगमेंट में निरंतर सफलता का भरोसा है."
गौरतलब है कि ऑडी इंडिया के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ऑडी ए4, ऑडी ए6, ऑडी ए8 एल, ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी क्यू8, ऑडी एस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस5 स्पोर्टबैक, ऑडी आरएस क्यू8, ऑडी ई-ट्रॉन 50, ऑडी ई-ट्रॉन 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और ऑडी आरएस ई-ट्रॉन जीटी है.
ऑडी ग्रुप, प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है. ब्रांड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी का 13 देशों में 22 जगहों पर प्रोडक्शन किया जाता है. ऑडी और इसके पार्टनर्स दुनिया भर के 100 से अधिक बाजारों में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स