बड़े मजे से इस कार में फिट हो जाते हैं 7 लोग, कीमत महज 5.99 लाख रुपये से शुरू
Advertisement
trendingNow12400495

बड़े मजे से इस कार में फिट हो जाते हैं 7 लोग, कीमत महज 5.99 लाख रुपये से शुरू

Seven Seater Car Under 6 Lakh: ये कार किफायती तो है ही साथ ही साथ आप इसे पर्सनल यूज के साथ ही इसे मल्टी पर्पज व्हीकल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

बड़े मजे से इस कार में फिट हो जाते हैं 7 लोग, कीमत महज 5.99 लाख रुपये से शुरू

Seven Seater Car Under 6 Lakh: अगर आप ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जिसमें 7 लोग आराम से फिट हो सकें और जिसकी कीमत भी बजट में हो, तो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कुछ अच्छे विकल्प मौजूद हैं. अगर आपके पास महज 6 लाख रुपये का बजट है जिसमें आप एक 7 सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए रेनॉ एक तगड़े ऑप्शन की पेशकश करता है जो ना सिर्फ किफायती है बल्कि इसमें वो सब कुछ है जो आप एक 7 सीटर कार से एक्स्पेक्ट करते हैं. 

यह भी पढ़ें: BS6 के बाद क्या अब आने वाली हैं BS7 गाड़ियां? जानें असल में क्या हैं बीएस नॉर्म्स 

कौन सी है ये कार 

जिस कार के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो असल में Renault की Triber MPV है जो किफायती रेंज में एक धांसू सेवन सीटर कार है. इस कार को खरीदने से पहले आपको 10 बार विचार नहीं करना पड़ता है क्योंकि इसकी कीमत महज 5.99 लाख से शुरू हो जाती है.

रेनॉ ट्राइबर का इंजन और पावर 

ट्राइबर में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका इंजन 72 पीएस और 96 एनएम आउटपुट देने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ट्राइबर में 84-लीटर का बूट स्पेस है. इसे थर्ड रो सीट फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते हैं. कार पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: कार के बेस मॉडल में लगा दें ये 5 एक्सेसरीज, 1 लाख से भी कम खर्च में बन जाएगा टॉप मॉडल!

रेनो ट्राइबर के फीचर्स 

ट्राइबर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल्स और सेकंड+थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स मिलते हैं. कार में चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर भी हैं.

Trending news