Car Sales: भारतीय ग्राहकों के बीच हैचबैक कारों की ठीक-ठाक डिमांड है. इन कारों को बेहतरीन माइलेज और कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी पसंद किया जाता है. साइज के कारण ही इन्हें सिटी ट्रैफिक में इस्तेमाल करना भी काफी आसान रहता है. जब हैचबैक कार एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं, तब इन्हें प्रीमियम हैचबैक कहा जाता है. मार्च महीने में, Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक कार को बहुत पसंद किया गया है और यह कार सेग्मेंट में नंबर वन बन गई. इसके साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में तीसरी स्थान पर भी आई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च महीने में मारुति बलेनो की 16,168 यूनिट्स की बिक्री हुई है. मारुति बलेनो से मुकाबला करने वाली Hyundai i20 की मार्च में 6,596 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी तरह टाटा अल्ट्रोज का हाल भी बहुत अच्छा नहीं है. Honda Jazz भी इस सेगमेंट में थी, लेकिन इसे डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है.


कीमत और वेरिएंट
मारुति सुजुकी बलेनो को सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा सीएनजी, जीटा, जीटा सीएनजी और अल्फा सहित छह वेरिएंट में बेचा जाता है. वेरिएंट के आधार पर मारुति बलेनो की कीमत ₹ 6.61 लाख - ₹ 9.69 लाख के बीच है. नई फेसलिफ्टेड मारुति बलेनो को भारत में 23 फरवरी, 2022 को लॉन्च किया गया था.


इंजन और फीचर्स
इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक दी गई है. जिससे 89Bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सराउंड सेंसर आर्कमीज ऑडियो सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, इंटिग्रेटेड टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ओवर द एयर (OTA) अपडेट भी दिए गए हैं.


इसके अलावा, गाड़ी में 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, सीट-बेल्ट टेंशनर आदि फीचर्स भी हैं. इसके अलावा, हाइलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर, ऑल पावर विंडो, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल जैसे फीचर्स भी हैं. 


Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|