Top 10 Scooters: बाइक्स छोड़ इन 10 स्कूटरों को खरीदने की मची होड़, ब्रिकी से मचा दी पूरे देश में धूम
Advertisement
trendingNow11746895

Top 10 Scooters: बाइक्स छोड़ इन 10 स्कूटरों को खरीदने की मची होड़, ब्रिकी से मचा दी पूरे देश में धूम

Best Selling Scooters: मई महीने में टॉप 10 स्कूटरों की कुल बिक्री 4,33,229 यूनिट रही है. ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब समेत अधिकतर ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. यहां हम आपके लिए टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Top 10 Scooters: बाइक्स छोड़ इन 10 स्कूटरों को खरीदने की मची होड़, ब्रिकी से मचा दी पूरे देश में धूम

Top Selling Scooters: भारत के दोपहिया वाहनों में बाइक्स का वर्चस्व कायम है, लेकिन स्कूटर्स को भी खूब पसंद किया जा रहा है. स्कूटर्स के साथ सबसे अच्छी बात होती है कि इनमें गियर बदलने की झंझट नहीं होती, क्योंकि यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. मई महीने में टॉप 10 स्कूटरों की कुल बिक्री 4,33,229 यूनिट रही है, जो मई 2022 में बेचे गए 3,10,686 यूनिट्स के मुकाबले सालाना आधार पर 39.44 फीसदी की वृद्धि है. ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस आईक्यूब समेत अधिकतर ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. यहां हम आपके लिए टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. होंडा एक्टिवा मई 2023 में टॉप 10 स्कूटरों की बिक्री में हमेशा की तरह पहले स्थान पर रहा है. इसकी 2,03,365 यूनिटों की बिक्री हुई है. मई 2022 में बेचे गए 1,49,407 यूनिटों के मुकाबले एक्टिवा ने सालाना आधार पर 36.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. वहीं टीवीएस जुपिटर स्कूटर दूसरे पायदान पर रहा. इसकी बिक्री मई 2022 में 59,613 यूनिट से 3.21 प्रतिशत घटकर पिछले महीने 57,698 यूनिट की रही है.

2. सुजुकी एक्सेस को लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है, जिसकी 45,945 यूनिट की बिक्री हुई है. मई 2022 में इसकी कुल 35,709 यूनिट की बिक्री हुई थी, जो सालाना आधार पर 28 फीसदी की वृद्धि है. वहीं ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में एस1 और एस1 प्रो की 28,469 यूनिट की बिक्री की है. कंपनी ने सालाना आधार पर 207 फीसदी की वृद्धि की है. पांचवें नंबर पर टीवीएस एनटॉर्क था, जिसकी 27,556 यूनिट्स बिकीं.

3. लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ टीवीएस iQube ने की, जो छठे पायदान पर रहा है. मई में इसकी 17,913 यूनिट्स की बिक्री हुई है और इसने 579 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. सातवें नंबर पर हीरो Xoom रहा है और आठवें पर सुजुकी बर्गमैन.

टॉप 10 स्कूटर

1. होंडा एक्टिवा (36.11%) 2,03,365 यूनिट्स बिकीं

2. टीवीएस जुपिटर (-3.21%) 57,698 यूनिट्स बिकीं

3. सुजुकी एक्सेस (28.67%) 45,945 यूनिट्स बिकीं

4. ओला इलेक्ट्रिक (207.14%) 28,469 यूनिट्स बिकीं

5. टीवीएस एनटॉर्क (6%) 27,556 यूनिट्स बिकींवे

6. टीवीएस iQube (579.29%) 17,913 यूनिट्स बिकीं

7. हीरो XOOM 13,377 यूनिट्स बिकीं

8. सुजुकी बर्गमैन (-21.22) 10,234 यूनिट्स बिकीं

9. यामाहा RayZR (10.73%) 9,794 यूनिट्स बिकीं

10. एथर 450X (163.70%) 9,670 यूनिट्स बिकीं

Trending news