Car Sales in May 2023: यहां हम आपके लिए पिछले महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी कारों (Top 5 SUV) की लिस्ट लेकर आए हैं. खास बात है कि इस लिस्ट में चौथे नंबर की कार सिर्फ ₹6 लाख की है.
Trending Photos
Top 5 SUV in India: देश के एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई के बीच जंग लगातार जारी है. अप्रैल महीने में जहां टाटा नेक्सन पहले और हुंडई क्रेटा दूसरे पायदान पर थी, वहीं मई महीने में तस्वीर बदल गई है. मई महीने की बात करें तो Hyundai की एसयूवी ने बाकी सभी कारों को पीछे छोड़ दिया है. यहां हम आपके लिए पिछले महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 एसयूवी कारों (Top 5 SUV) की लिस्ट लेकर आए हैं. खास बात है कि इस लिस्ट में चौथे नंबर की कार सिर्फ ₹6 लाख की है.
- पिछले महीने में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही है. इस कार की 14,449 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि 1 साल पहले यानी मई 2022 में इसकी सिर्फ 10,973 यूनिट्स ही बिकी थी. इस तरह हुंडई क्रेटा ने 32 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
- लिस्ट में दूसरे पायदान पर टाटा नेक्सन (Tata Nexon) रही है, जिसकी 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई. नेक्सॉन की बिक्री में 1 फ़ीसदी की सालाना गिरावट हुई. इसी तरह तीसरे पायदान पर मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) मौजूद है, जिसकी 13398 यूनिट बिक पाईं. आपको बता दें कि ब्रेजा ने हालांकि 30 फ़ीसदी की ईयरली ग्रोथ दर्ज की है फिर भी यह नेक्सॉन और क्रेटा से बाजी हार गई.
- एसयूवी की लिस्ट में चौथे पायदान पर टाटा पंच मौजूद है, जिसकी 12,124 यूनिट्स मई महीने में बिकी हैं. जबकि 1 साल पहले यानी मई 2022 में इसकी 10,241 यूनिट्स बिकी थी. इस तरह टाटा पंच की बिक्री में 9 फ़ीसदी की रैली ग्रोथ देखी गई है. आपको बता दें कि इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है.
- लिस्ट में आखिरी पायदान मिला है हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को, जिसकी 10,223 यूनिट्स पिछले महीने बिकी हैं. मई 2022 की 8,300 यूनिट्स के मुकाबले पर हुंडई वेन्यू ने भी 23 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.