Vehicle Sales Data: उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बताया है कि बाइक खरीदने के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश टॉप पर है.
Trending Photos
जब भी महंगी गाड़ियों की बात आती है तो सबसे पहले दिल्ली और मुंबई का जिक्र होता है. अक्सर कहा जाता है कि दिल्ली-मुंबई में ज्यादा गाड़ियां हैं, इसलिए यहां ज्यादा जाम लगता है. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा कार और बाइक खरीदने के मामले में दिल्ली और महाराष्ट्र नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश टॉप पर है. उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने यह जानकारी दी है.
पहले नंबर पर यूपी और दूसरे पर महाराष्ट्र
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में वाहन बिक्री में उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा है. इसके बाद महाराष्ट्र दूसरे, गुजरात तीसरे और तमिलनाडु चौथे नंबर पर रहे हैं. सियाम के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कुल 8,22,472 यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई. इसमें दोपहिया और तिपहिया श्रेणी के वाहन भी शामिल हैं. वहीं, 6,88,192 इकाइयों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर था और 4,21,026 इकाइयों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर रहा. जबकि तमिलनाडु में 4,19,189 वाहन बिके हैं.
थ्री व्हीलर और टू व्हीलर में भी टॉप पर उत्तर प्रदेश
अक्टूबर-दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 23859 तिपहिया वाहन (थ्री व्हीलर) बेचे गए. इसके बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र रहा, जहां 20,495 थ्री व्हीलर बेचे गए. इसके बाद गुजरात में 19,743 और बिहार में 14,955 तिपहिया वाहन बेचे गए. इसी तरह, दोपहिया वाहन की श्रेणी यानी बाइक की बिक्री के मामले में भी उत्तर प्रदेश टॉप पर रहा और कुल 6,73,962 इकाइयों की बिक्री हुई. इसके बाद महाराष्ट्र (5,15,612), मध्य प्रदेश (3,35,478) और तमिलनाडु (3,24,918) का स्थान था.
कार की बिक्री के मामले में टॉप पर महाराष्ट्र
हालांकि, कार खरीदने के मामले में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया और यहां कुल 1,21,030 इकाइयों की बिक्री हुई. इसके बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश रहा, जहां कुल 1,01,568 कार बेचे गए. तीसरे नंबर पर गुजरात (85,599) और कर्नाटक (71,549) का स्थान रहा. कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में भी महाराष्ट्र नंबर वन पर रहा और कुछ 31,055 गाड़ियों की बिक्री हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश (23,083), गुजरात (20,391) और कर्नाटक (16,966) का स्थान था.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)