Monsoon से पहले खरीद लें 5 कार एक्सेसरीज, कीमत नहीं ज्यादा, गाड़ी रखेगी सेफ
Advertisement
trendingNow11751400

Monsoon से पहले खरीद लें 5 कार एक्सेसरीज, कीमत नहीं ज्यादा, गाड़ी रखेगी सेफ

Car Accessories For Rainy Season: बारिश में विजिबिलिटी की समस्या तो रहती ही है और कई बार गाड़ी के केबिन से स्मेल भी आने लगती है. ऐसे में आपको पास कुछ कार एक्सेसरीज का होना बड़ा जरूरी होता है.

 

Monsoon से पहले खरीद लें 5 कार एक्सेसरीज, कीमत नहीं ज्यादा, गाड़ी रखेगी सेफ

Top Monsoon Car Accessories: मॉनसून की शुरुआत होने वाली है. इस मौसम में बारिश के कारण अक्सर कार ड्राइविंग में परेशानी होती है. बारिश में विजिबिलिटी की समस्या तो रहती ही है और कई बार गाड़ी के केबिन से स्मेल भी आने लगती है. ऐसे में आपको पास कुछ कार एक्सेसरीज का होना बड़ा जरूरी होता है. मॉनसून के लिए, हम आपको 5 टॉप कार एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

वाटर रिपेलेंट
बारिश में कार विंडशील्ड पर पानी गिरने से आपको देखने में समस्या होती है, ऐसे में आप वाटर रिपेलेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे लगाने से विंडशील्ड पर हाइड्रोफोबिक शील्ड बन जाता है, जिससे पानी विंडशील्ड की सतह पर नहीं टिकता है. इससे, बारिश में भी विजिबिल्टी अच्छी रहती है.

एंटी फॉग फिल्म
इसका इस्तेमाल ORVMs पर किया जाता है. एंटी-फॉग फिल्म ओआरवीएम पर लगाने से पीछे की विजिबिल्टी बढ़ जाती है. यह ओआरवीएम पर फॉग नहीं जमने देता और बारिश का पानी भी इस पर नहीं रुकता है.

रेन वाईजर
रेन वाईजर चारों दरवाजों के ठीक ऊपर लगाया जाता है. यदि बारिश के मौसम में आप कार शीशों को थोड़ा खोले रखना चाहते हैं, तो रेन वाईजर पानी अंदर नहीं आने देता. अगर शीशे थोड़े खुले रहते हैं तो विंडशील्ड पर फॉग नहीं जमता.

एंटी-फॉग स्प्रे
एंटी-फॉग एजेंट लिक्विड स्प्रे कार की विंडस्क्रीन और विंडो को क्लीन रखने में मदद करता है और बारिश के दिनों में यह फॉग जमने से रोकता है, जिससे विजिबिल्टी प्रभावित नहीं होती है. यह एक्सीडेंट की संभावना को कम करता है और बारिश के मौसम में इसका उपयोग बेहतर परिणाम देता है.

Trending news