Car Care: गाड़ी का धुआं भी देता है सिग्नल, यह कलर दिखे तो हो जाएं अलर्ट! बड़े नुकसान का इशारा
Advertisement
trendingNow11793118

Car Care: गाड़ी का धुआं भी देता है सिग्नल, यह कलर दिखे तो हो जाएं अलर्ट! बड़े नुकसान का इशारा

Car Exhaust Smoke: कई बार कार और बाइक में किसी न किसी प्रकार की परेशानी आने पर हमें सिग्नल देने लगती हैं. एक ऐसा ही सिग्नल है कार के धुंआ. कारों से निकलने वाला धुंआ हमें समझाता है कि कार की हेल्थ कैसी है. 

 

Car Care: गाड़ी का धुआं भी देता है सिग्नल, यह कलर दिखे तो हो जाएं अलर्ट! बड़े नुकसान का इशारा

Car Smoke Color Meaning: हमारी कारें लंबे समय तक चलती रहे और बीच सड़क पर धोखा न दें, इसके लिए इनकी देखभाल भी जरूरी है. कई बार कार और बाइक में किसी न किसी प्रकार की परेशानी आने पर हमें सिग्नल देने लगती हैं. एक ऐसा ही सिग्नल है कार के धुंआ. कारों से निकलने वाला धुंआ हमें समझाता है कि कार की हेल्थ कैसी है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस रंग के धुएं का क्या मतलब हो सकता है. इस जानकारी से आप सही समय पर कार में आने वाली परेशानी को समझ पाएंगे और उसे ठीक करवा सकेंगे.

1. काला धुआं: 
अगर आपकी कार से काले रंग का धुआं निकलने लगे तो समझ जाइए कि फ्यूल लीक हो रहा है. ऐसा अक्सर हवा-फ्यूल के अनुपात में गड़बड़ी होने पर होता है. इसके अलावा, यह समस्या घिसे हुए नोजल के कारण फ्यूल इंजेक्टर के रिसाव के चलते भी होती है. अगर आपकी कार से काला धुआं निकलता है, तो आप तुरंत मैकेनिक को दिखाएं और इसे ठीक करवा लें.

2. नीला धुआं
कई बार पुरानी कार नीले रंग का धुआं भी देती है. इस धुएं का मतलब है कि इंजन में खराबी आ गई है. ऐसा धुआं पिस्टन या वॉल्व गाइड सील खराब होने के बाद निकलता है. बेहतर होगा कि जल्द ही मैकेनिक को दिखाकर कार ठीक करा लें.

3. सफेद धुआं
आपकी कार से अगर सफेद धुआं निकल रहा है तब भी अलर्ट होना चाहिए. ऐसा धुआं तब निकलता है, जब कार का कूलेंट लीक करने लगे. कूलेंट का काम गाड़ी के इंजन को ठंडा रखना होता है. यदि कूलेंट लीक करेगा तो इंजन जल्दी गर्म होगा और यह सीज हो सकता है. इसलिए नजदीकी सर्विस सेंटर जाकर इसे ठीक करवाएं.

Trending news