ADAS Cars: एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS, बीते कुछ सालों में यह काफी पॉपुलर हुआ है. ADAS से कार की ओवरऑल सेफ्टी को इंप्रूव करने में मदद मिलती है.
Trending Photos
ADAS Cars Launched In 2023: एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम यानी ADAS, बीते कुछ सालों में यह काफी पॉपुलर हुआ है. ADAS से कार की ओवरऑल सेफ्टी को इंप्रूव करने में मदद मिलती है. बीते साल (2023) में लॉन्च हुई कई कारों में ADAS ऑफर किया गया. चलिए, ऐसी 7 कारों के बारे में बताते हैं.
MG Hector/Hector Plus Facelifts
एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस, दोनों का 2023 की शुरुआत में अपडेटेड वर्जन आया. इनमें एडीएएस सहित कई नए सेफ्टी फीचर्स ऑफर किए गए. इनके फुल्ली लोडेड सेवी प्रो ट्रिम में ADAS दिया गया है.
Honda City Facelift
होंडा ने मार्च 2023 में अपडेटेड सिटी सेडान लॉन्च की थी, जिसमें ADAS दिया गया. पहले यह सिर्फ सिटी के हाइब्रिड मॉडल में ही मिलता था. लेकिन, अब होंडा सिटी को सेकंड-फ़्रॉम-बेस V वेरिएंट से ही ADAS मिलने लगता है.
Hyundai Verna Facelift
हुंडई वरना को 2023 की शुरुआत में अपग्रेड किया गया था. हुंडई ने इसके दो वेरिएंट- SX (O) CVT और SX (O) टर्बो में ADAS दिया है. इसके अलावा भी इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
Honda Elevate
होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी है. इसमें ADAS दिया गया है. इसके टॉप-स्पेक ZX ट्रिम में ADAS मिता है. बता दें कि यह भारत में कंपनी फिलहाल एकमात्र एसयूवी है.
Hyundai Venue And Venue N Line
वैसे तो फेसलिफ़्टेड Hyundai Venue और Hyundai Venue N Line को 2022 में लॉन्च किया गया था. लेकिन, कंपनी ने 2023 में इन्हें फिर अपडेट किया और इसपर इन्हें ADAS से लैस किया गया.
Kia Seltos Facelift
फेसलिफ़्टेड किआ सेल्टोस को जुलाई 2023 के अपडेट किया गया. इसमें ADAS के 17 फीचर्स जोड़े गए और साथ ही कई अन्य फीचर्स भी दिए गए. इसके टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ और एक्स-लाइन वेरिएंट में ADAS आता है.
Tata Harrier-Safari Facelifts
अक्टूबर 2023 में नई Tata Harrier और Tata Safari SUV बाजार में आई. दोनों में ADAS दिया गया है. पहले सिर्फ रेड डार्क एडिशन में ADAS मिलता था. अब Adventure Plus A वेरिएंट में भी मिलता है.