Challan: नाबालिग के स्कूटर चलाने पर पुलिस ने पिता को लिया आड़े हाथ, ठोका 25 हजार का चालान
Advertisement
trendingNow11388537

Challan: नाबालिग के स्कूटर चलाने पर पुलिस ने पिता को लिया आड़े हाथ, ठोका 25 हजार का चालान

Juvenile Driving Challan: पुलिस ने अल्मोड़ा के टैक्सी स्टैंड के पास चेकिंग अभियान के दौरान तेज रफ्तार एक स्कूटर को रोका था. स्कूटर को 14 साल का एक नाबालिग बिना हेलमेट के चला रहा था. इस पर पुलिस ने स्कूटर को  सीज किया और नाबालिग के पिता को मौके पर बुलाया.

Challan: नाबालिग के स्कूटर चलाने पर पुलिस ने पिता को लिया आड़े हाथ, ठोका 25 हजार का चालान

Juvenile Driving Rules: यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर देशभर के सभी राज्यों की पुलिस एक्शन में है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, बावजूद इसके कुछ लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बच नहीं रहे हैं. हालांकि, इसका उन्हें भारी चालान के रूप में खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है. अब उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग स्कूटर चला रहा था. यह यातायात नियमों का उल्लंघन है. इसीलिए, पुलिस ने नाबालिग को रोककर उसके पिता का 25 हजार रुपये का चालान काट दिया. साथ ही, उन्हें इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस ने अल्मोड़ा के टैक्सी स्टैंड के पास चेकिंग अभियान के दौरान तेज रफ्तार एक स्कूटर को रोका था. स्कूटर को 14 साल का एक नाबालिग बिना हेलमेट के चला रहा था. इस पर पुलिस ने स्कूटर को  सीज किया और नाबालिग के पिता को मौके पर बुलाया. इसके साथ ही, उनका 25 हजार रुपये का चालान काटा. पुलिस ने कहा कि कई बार नाबालिग बाइक और कार समेत अन्य गाड़ियां चलाते हुए नजर आ जाते हैं, इससे सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती है. पुलिस ने कहा कि पकड़े जाने पर संबंधित अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि मौजूदा मोटर वाहन नियमों के अनुसार, अगर कोई नाबालिग मोटर वाहन चलाता पकड़ा जाता है तो उसके अभिभावकों पर कार्रवाई की जाती है. नियमों के अनुसार, ऐसा होने पर अभिभावक को तीन साल की जेल हो सकती है और साथ ही 25,000 रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, 1 साल के लिए वाहन का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है और उस नाबालिग पर 25 साल तक की उम्र तक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से रोक लगाई जा सकती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news