Budget Cars With Sunroof: इन दिनों कार में सनरूफ है या नहीं, इस बात से ग्राहक काफी प्रभावित होते हैं. सनरूफ वाली कारों की काफी डिमांड है लेकिन कार में सनरूफ होने से कीमत पर असर पड़ता है.
Trending Photos
Cars With Sunroof: इन दिनों कार में सनरूफ है या नहीं, इस बात से ग्राहक काफी प्रभावित होते हैं. सनरूफ वाली कारों की काफी डिमांड है लेकिन कार में सनरूफ होने से कीमत पर असर पड़ता है. सनरूफ वाली कार, बिना सनरूफ वाली समान मॉडल की कार के मुकाबले महंगी होती है. ऐसे में अगर आप ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जिसमें सनरूफ हो और उसकी कीमत भी ज्यादा ना हो, तो हम आपको ऐसी 4 कारों के बारे में बताने वाले हैं.
किआ सोनेट
किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपये है, जो 14.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला), एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर आते हैं.
हुंडई वेन्यू
हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत 7.68 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटो एसी, एयर प्यूरीफायर और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू होकर 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. इसमें भी सनरूफ (वेरिएंट के आधार पर) मिलती है. इसके साथ ही, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला) और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
मारुति सुजुकी ब्रेजा की प्राइस रेंज 8.19 लाख रुपये से 13.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, सनरूफ, हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे