Cheapest 7 Seater Cars: देश में नहीं हैं इनसे सस्ती 7-सीटर कारें, कम खर्च में पूरा परिवार एक साथ करेगा सफर
Advertisement
trendingNow11277768

Cheapest 7 Seater Cars: देश में नहीं हैं इनसे सस्ती 7-सीटर कारें, कम खर्च में पूरा परिवार एक साथ करेगा सफर

7-Seater Cars In India: अगर आपके परिवार में 7 लोग हैं और आप चाहते हैं कि ऐसी गाड़ी खरीदी जाए, जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके तो आपको 7 सीटर गाड़ी लेनी होगी.

देश में नहीं हैं इनसे सस्ती 7-सीटर कारें, कम खर्च में पूरा परिवार करेगा एक साथ सफर

7-Seater Cars: अगर आपके परिवार में 7 लोग हैं और आप चाहते हैं कि ऐसी गाड़ी खरीदी जाए, जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर कर सके तो आपको 7 सीटर गाड़ी लेनी होगी. लेकिन, अब आप सोच रहे होंगे कि 7 सीटर कार ज्यादा महंगी होगी और वह आपके बजट से बाहर जा सकती है, अगर ऐसा है तो आज हम आपको कुछ सस्ती 7 सीटर गाड़ियों की जानकारी देने वाले हैं. जिन गाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, वह 6 लाख रुपये से भी कम की है. इनमें डैटसन गो+, रेनो ट्राइबर और मारुति सुज़ुकी इको शामिल हैं.

डैटसन गो+

डैटसन गो+ की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये, यह लगभग 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. इसके 7 वेरीएंट आते हैं. इस 7 सीटर कार में 1198 cc का पेट्रोल इंजन आता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी), दोनों ऑप्शन मिलते हैं. यह 18.57 से 19.02 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.

रेनो ट्राइबर

रेनो ट्राइबर की शुरुआती कीमत करीब 5.88 लाख रुपये है, जो लगभग 8.44 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. रेनो ट्राइबर के 10 वेरीएंट हैं. इस 7 सीटर कार में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ऑप्शन मिलते हैं.

मारुति सुज़ुकी इको

मारुति सुज़ुकी इको की शुरुआती कीमत करीब 4.63 लाख रुपये है, जो लगभग 7.63 लाख रुपये तक जाती है. इसके 5 वेरिएंट आते हैं. यह 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में आती है. इसमें 1196 cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, सीएनजी वर्जन के साथ भी आता है. यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में मिलती है. इसका माइलेज 16.11km से 20.88km तक का है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news